साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज यानी की 23 फरवरी को खेला जाएगा। यह मुकाबला सेंट जार्ज पार्क पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज के मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीत के लिहाज से मैदान पर उतरेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका सीरीज को बराबरी पर लाने की कोशिश करेगी।

पिछले मैच की बात करें तो एश्टन एगर की हैट्रिक समेत 5 विकेट की बदौलत साउथ अफ्रीका अपने टी20 इतिहास के सबसे न्यूनतम स्कोर 89 रनों पर ही सिमट गई। वहीं, स्मिथ और फिंच ने शानदार बल्लेबाजी का भी मुजायरा पेश किया। डिकॉक एंड टीम की कोशिश होगी कि वह इन कमियों को दूर करे। इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें…

साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवनः क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा, फाफ डु प्लेसिस, जॉन-जॉन स्मट्स, डेविड मिलर, पाइट वैन बिलजोन, एंडिले फेहलुकवे, डेल लेयन, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवनः डेविड वार्नर, एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा।

Live Blog

Highlights

    15:30 (IST)23 Feb 2020
    सीरीज जीत पर होगी नजर

    पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में आज उसकी नजर होगी कि वह इस मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा जमाएं। वहीं, साउथ अफ्रीका सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगी। 

    15:12 (IST)23 Feb 2020
    डिकॉक पर रहेगी नजर

    टी20 की कप्तानी मिलने के बाद डिकॉक का बल्ला आग उगल रहा है लेकिन पिछले मैच में डिकॉक लय में नहीं दिखे थे। ऐसे में आज के इस अहम मैच में डिकॉक को शानदार पारी खेलनी होगी। 

    14:42 (IST)23 Feb 2020
    स्मिथ ने खेली थी शानदार पारी

    गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका गए स्टीव स्मिथ ने पहले मैच में शानदार पारी खेली थी। उनके खिलाफ साउथ अफ्रीका को खास रणनीति बनानी होगी।

    14:31 (IST)23 Feb 2020
    एश्टन एगर ने किया था कमाल

    पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए एश्टन एगर ने हैट्रिक समेत 5 विकेट झटके थे। उनसे इस मुकाबले में भी धारदार गेंदबाजी की दरकार होगी।