साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज यानी की 23 फरवरी को खेला जाएगा। यह मुकाबला सेंट जार्ज पार्क पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज के मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीत के लिहाज से मैदान पर उतरेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका सीरीज को बराबरी पर लाने की कोशिश करेगी।
पिछले मैच की बात करें तो एश्टन एगर की हैट्रिक समेत 5 विकेट की बदौलत साउथ अफ्रीका अपने टी20 इतिहास के सबसे न्यूनतम स्कोर 89 रनों पर ही सिमट गई। वहीं, स्मिथ और फिंच ने शानदार बल्लेबाजी का भी मुजायरा पेश किया। डिकॉक एंड टीम की कोशिश होगी कि वह इन कमियों को दूर करे। इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें…
साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवनः क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा, फाफ डु प्लेसिस, जॉन-जॉन स्मट्स, डेविड मिलर, पाइट वैन बिलजोन, एंडिले फेहलुकवे, डेल लेयन, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवनः डेविड वार्नर, एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा।


पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में आज उसकी नजर होगी कि वह इस मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा जमाएं। वहीं, साउथ अफ्रीका सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगी।
टी20 की कप्तानी मिलने के बाद डिकॉक का बल्ला आग उगल रहा है लेकिन पिछले मैच में डिकॉक लय में नहीं दिखे थे। ऐसे में आज के इस अहम मैच में डिकॉक को शानदार पारी खेलनी होगी।
गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका गए स्टीव स्मिथ ने पहले मैच में शानदार पारी खेली थी। उनके खिलाफ साउथ अफ्रीका को खास रणनीति बनानी होगी।
पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए एश्टन एगर ने हैट्रिक समेत 5 विकेट झटके थे। उनसे इस मुकाबले में भी धारदार गेंदबाजी की दरकार होगी।