एक समय था जब साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कालिस का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बोलबाला था। वह क्रीज पर आते तो गेंदबाजों के हाथ पैर फूल जाते थे। जैक कालिस ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नौ साल पहले साल 2014 में खेला था। कालिस अब 48 साल के हो चुके हैं लेकिन उनके बल्ले की धार कम नहीं हुई है। इसका ताजा उदाहरण यूएस मास्टर्स टी20 लीग में देखने को मिला।
टी10 लीग में दिखा कालिस का तूफान
अमेरिका की T10 लीग में मुकाबला कैलिफोर्निया नाइट्स और टेक्सास चार्जर्स के बीच खेला जा रहा था। कालिस कैलिफोर्निया की ओर से ओपनिंग करने उतरे। उनके साथ आए एरॉन फिंच केवल दो गेंद खेलकर लौट गए। इसके बाद कालिस ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। उन्हें सामने से मिलिंद कुमार का अच्छा साथ मिला।
मिलिंद और कालिसा के बीच हुई शतकीय साझेदारी
47 साल के कालिस ने 31 गेंदों में 64 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और तीन छक्के लगाए। कालिस ने 206.45 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और मिलिंद के साथ शतकीय साझेदारी की। मिलिंद कुमार ने 28 गेंदों में 76 रन बनाए। अपनी पारी में इस खिलाड़ी ने सात चौके और छह छक्के लगाए। कालिस और मिलिंद की नाबाद पारियों के दम कैलिफोर्निया ने 158 रन बनाए।
कैलिफोर्निया को मिली पहली जीत
टेक्सास चार्जर्स की टीम ने कैलिफोर्निया के सामने घुटने टेक दिए। टीम 10 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 110 रन बना पाई। मुख्तार अहमद ने 33, बेन डक ने 18 और उपल तरंगा ने 27 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। कैलिफोर्निया की ओर से एश्ले नर्स ने तीन विकेट लिए। यह कैलिफोर्निया की लीग में पहली जीत है। दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ टीम अंकतालिका में टॉप पर है।