साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स भारत और यहां की संस्कृति से खासा लगाव रखते हैं। जॉन्टी भारतीय परंपरा से इतना प्रभावित हैं कि उन्होंने अपनी बेटी तक का नाम इंडिया जीन रोड्स रखा। इसके पीछे की वजह बताते हुए रोड्स ने कहा था कि ‘इंडिया का कल्चर, प्यार, इमोशंस सब बहुत अलग, अनोखा और प्यारा है। यहां लोग एक-दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इस देश की खासियत है समृद्ध संस्कृति, परंपरा और विरासत की विविधता, जिसके चलते मुझ जैसे प्राणी पर भी यह देश जान छिड़कता है। यही सब मुझे बहुत आकर्षित करती है और मैं चाहता था कि यह सब मेरी बेटी भी महसूस करे इसलिए मैंने अपनी बेटी का नाम India रखा।’
जॉन्टी इस वक्त भारत में ही हैं और वह अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर भी करते दिखते हैं। हाल ही में उन्होंने बॉन फायर और ड्रिंक्स के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- खुद को गर्म रखने के लिए आग और ओल्ड मौंक. ताज सवाई माधोपुर लॉज।
Guaranteed to warm up with fire n Old Monk; Vivanta by Taj Sawai Madhopur Lodge pic.twitter.com/VlwpGeiGu6
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) December 17, 2017
इस ट्वीट पर एक यूजर ने पूछा कि, क्या आपने हिंदी सीख ली है…
U learn Hindi yet?
— MaNi ShaNkar (@fan_myself93) December 17, 2017
इसके जवाब में जॉन्टी रोड्स ने हिंदी में लिखा- नहीं…
नहीं।
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) December 17, 2017
जॉन्टी रोड्स ने 52 टेस्ट मैचों की 80 पारियों में 3 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 2532 रन बनाए थे। वहीं बात अगर 245 वनडे मैचों की करें तो इस खिलाड़ी ने 2 शतक और 33 अर्धशतक की बदौलत 51 बार नाबाद रहते हुए 5935 रन बनाए।


