Sin vs Zim, Singapore vs Zimbabwe 3rd T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad, Players List Prediction LIVE Updates: सिंगापुर टी-20 ट्राई सीरीज 2019 में आज तीसरा मुकाबला मेजबान सिंगापुर बनाम जिम्बाब्वे के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है क्योंकि सिंगापुर को जहां अपनी पहली जीत की तलाश है तो जिम्बाब्वे अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी। देखना होगा कि दोनों टीमें किस रणनीति के साथ उतरती हैं।

पहले मैच में जिम्बाब्वे ने शानदार जीत हासिल की थी। वहीं, सिंगापुर को अपने पिछले मुकाबले में नेपाल के हाथों 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अच्छी खबर ये थे कि टिम डेविड टीम के कप्तान ने शानदार पारी खेली थी। ऐसे में आज दोनों टीमों में कई बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवनः

सिंगापुरः रोहन रंगराजन, सुरेंद्र चंद्रमोहन, टिम डेविड, मनप्रीत सिंह , नवीन परम, अर्जुन मुटरेजा, जनक प्रकाश, अनंत कृष्णा, विनोथ बसकरन, अमजद महबूब , सेलादोर विजयकुमार

जिम्बाब्वेः ब्रायन चारी, रेजिस चकवा , सीन विलियम्स , टिनोटेंडा मुतोम्बोडज़ी, टिमिकेन मारुमा, रयान बर्ल, रिचमंड मुतुम्बामी, टोनी मुनयोंगा, वेलिंगटन रक्काडाज़ा, नेविल मडज़िवा, तेंडई चतरा।