PV Sindhu Vs Wang Zhi Yi Final: पीवी सिंधु ने 17 जुलाई 2022 को सिंगापुर बैडमिंटन ओपन 2022 सुपर 500 टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। उन्होंने 58 मिनट तक चले वुमन्स सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में चीन की शटलर वांग झेई (Wang Zhi Yi) को 21-9, 11-21, 21-15 से मात दी। पीवी सिंधु साइना नेहवाल के बाद सिंगापुर ओपन खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय हैं।

पीवी सिंधु (PV Sindhu) का 2022 का यह तीसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने जनवरी में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल और मार्च में स्विस बैडमिंटन ओपन का खिताब जीता था। हालांकि, वे दोनों खिताब सुपर 300 टूर्नामेंट के थे। इस तरह पीवी सिंधु ने सुपर 500 टूर्नामेंट का इस साल यह पहला खिताब जीता है। पीवी सिंधु इस साल आठ टूर्नामेंट के बाद फाइनल में पहुंची थीं।

पीवी सिंधु इस समय दुनिया की 7वें नंबर पर की महिला शटलर हैं। वहीं, चीन की वांग झेई 11वीं रैंक की खिलाड़ी हैं। ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय शटलर साइना नेहवाल और एचएस प्रणय के क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद इस टूर्नामेंट में पीवी सिंधु ही एकमात्र चुनौती बची थीं।

पीवी सिंधु ने पहला गेम आसानी से जीत लिया, लेकिन दूसरे में अपनी लय कायम नहीं रख पाईं और गेम गंवा बैठीं। हालांकि, तीसरे गेम में भारतीय शटलर ने चीनी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और लगातार 13 पॉइंट्स हासिल कर सिर्फ 12 मिनट में गेम अपने नाम किया।

जीत के बाद भारतीय शटलर ने कहा कि 28 जुलाई से शुरू होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स (राष्ट्रमंडल खेलों) के लिए ब्रेक लेने और तैयारी शुरू करने का यह अच्छा समय है। यह जीत पीवी सिंधु को निश्चित रूप से कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने का आत्मविश्वास देगी।

पीवी सिंधु ने पहले गेम में वांग को 21-9 से करारी शिकस्त दी। इसके बाद वांग ने वापसी की। वांग ने दूसरा गेम 21-11 से जीतकर स्कोर मैच बराबरी पर ला दिया। तीसरे गेम की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन, पीवी सिंधु ने जल्द ही अपनी पकड़ मजबूत की और लगातार 13 पॉइंट्स हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने मैच और खिताब अपने नाम किया।