मनु भाकर ने शुक्रवार को हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज को दो करोड़ रूपये के नकद पुरस्कार के बारे में याद कराया जिसकी घोषणा इस निशानेबाज के युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद की गयी थी लेकिन अभी तक उन्हें यह अभी तक नहीं मिला है। सोलह वर्षीय मनु ने विज के ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जिसमें उन्हें राज्य सरकार की ओर से दो करोड़ रूपये के नकद पुरस्कार का वादा किया गया था।
मनु ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सर, कृपया इसकी पुष्टि कीजिये कि यह सही है या फिर सिर्फ जुमला ही था।’’ मनु जब युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं तब विज ने ट्वीट किया, ‘‘मनु भाकर को युवा ओलंपिक में निशानेबाजी का स्वर्ण पदक जीतने के लिये बधाई।’’ उन्होंने कहा था, ‘‘हरियाणा सरकार मनु भाकर को स्वर्ण पदक जीतने के लिये दो करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार देगी। पिछली सरकार पहले केवल 10 लाख रूपये दिया करती थी।’’
Sir Please confirm if it is correct… Or just Jumla… @anilvijminister pic.twitter.com/AtxpLKBSYV
— Manu Bhaker?? (@realmanubhaker) January 4, 2019
मनु के ट्वीट पर मंत्री ने जवाब दिया कि शूटर को रकम तय रकम मिलेगी। उन्होंने लिखा, “मनु भाकर को सार्वजनिक प्लैटफॉर्म पर शिकायत करने से पहले खेल विभाग से पुष्टि कर लेनी चाहिए थी। देश में सबसे ज्यादा इनाम दे रही राज्य सरकार की निंदा करना घिनौना है। भाकर को दो करोड़ रुपये मिलेंगे जैसा मैंने ट्वीट किया था। खिलाड़ियों में अनुशासन होना चाहिए। भाकर को यह विवाद खड़ा करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उसे अभी बहुत आगे जाना है, उसे सिर्फ खेल पर फोकस करना चाहिए।”
There should be some sense of decipline in players. Bhaker should feel sorry for creating this controversy. She has a long way to go. She should focus on her game only.
— Anil Vij Ex – Home Minister Haryana, India (@anilvijminister) January 5, 2019
विज के ट्वीट पर मनु ने एएनआई से कहा, “शुरु में इनाम 10 लाख था, फिर उन्होंने (विज) दो करोड़ कर दिया। मैंने प्लान बना लिया था कि प्रैक्टिस के लिए उसे कहां इनवेस्ट करूंगी। जब उन्होंने इनाम घटाकर एक करोड़ कर दिया तो अजीब लगा। अच्छी बात है कि उन्होंने फिर इसे दो करोड़ कर दिया है।”
मनु भाकर ने 2018 में खासी उपलब्धियां हासिल कीं। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों की 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा में नए रेकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।
मनु ने आइएसएसएफ सीनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था और उसके बाद सिडनी में जूनियर विश्व कप में भी पीला तमगा अपने नाम किया।