पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने रमीज राजा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। दरअसल, कुछ दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने एक इंटरव्यू के दौरान शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को इज्जत के साथ संन्यास लेने की नसीहत थी। इसके बाद शोएब ने रमीज राजा का मजाक उड़ाया था। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘रमीज भाई मैं आपसे सहमत हूं। हम तीनों ही अपने करियर के आखिरी मोड़ पर हैं, तो फिर सम्मान के साथ साथ में संन्यास लेते हैं। मैं आपको फोन करता हूं। 2022 के लिए कुछ तय करते हैं।’
इस पर रमीज राजा ने दो ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ‘सम्मान के साथ संन्यास , किससे? पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में मुझे जो सही लगता है, बोलता हूं। मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट फिर बुलंदियों पर पहुंचे। उससे मैं कभी संन्यास नहीं लूंगा, मलिक साहब।’ थोड़ी देर बाद रमीज राजा ने दावा किया कि उनके ट्वीट रहस्यमय तरीके से गायब हो गए हैं।
इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को भी इसकी जानकारी दी और अप्रत्यक्ष रूप से शोएब मलिक पर उनके ट्विटर क्रेडेंशियल्स चुराने का आरोप लगायाा। यही वजह है कि शोएब मलिक अब रमीज राजा को झूठा करार दे रहे हैं।
शोएब ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं मेरे रिटायरमेंट पर आपसे सहमत हूं या नहीं रमीज भाई, वह मेरे पेशे के बारे में था, इसलिए सबकुछ शांत हैं। लेकिन कृपया उस बारे में स्पष्ट करें, जिनमें आपके ट्वीट गायब हो गए थे और इसके लिए मुझे और मेरे मैनेजर को जिम्मेदार ठहराया गया है। मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। यह हमारी निजी विश्वसनीयता का सवाल है, इसलिए मैं शांत बैठने वाला नहीं हूं।’
हालांकि, इस संबंध में रमीज राजा की ओर से अब तक कोई स्पष्टीकरण नहीं आया था। बता दें कि शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को इस साल फरवरी में टी20 टीम में फिर से शामिल किया गया था। वे दोनों इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्व कप 2019 के बाद से ही राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
