पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह अपने जमाने में वह किस खिलाड़ी को घायल करना चाहते थे। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रहे अख्तर ने बताया कि वह अॉस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन को बुरी तरह मारना चाहते थे। उन्होंने एक ट्वीट कर इसके बारे में भी लिखा है। फैन्स के साथ हल्की-फुल्की बातचीत में अख्तर ने यह खुलासा किया और कहा कि अब वह दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। शोएब अख्तर और मैथ्यू हेडन की दुश्मनी काफी लंबी चली थी। दोनों के बीच साल 1999 में सब शुरू हुआ था। पाकिस्तानी टीम उस वक्त अॉस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी और क्वीन्सलैंड में वॉर्म अप मैच खेल रही थी। इस मैच में अख्तर अॉस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बुरे बर्ताव से खुश नहीं थे और उन्होंने हेडन के शरीर के ऊपरी भाग और हेल्मेट पर गेंद से कई प्रहार किए। मैच में एक एेसा भी मौका आया, जब पाकिस्तानी गेंदबाज ने अंगूठा  नाक पर रखकर और जीभ बाहर निकालकर हेडन को चिढ़ाया, लेकिन वह इससे प्रभावित नहीं हुए और उन्होंने मैच में शानदार 128 रन ठोक दिए थे। शोएब ने एक और फोटो ट्वीट की है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी गेंदबाजी से 19 खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट हुए थे, लेकिन वो खिलाड़ी नहीं जिसे वह चोटिल करना चाहते थे।

https://twitter.com/shoaib100mph/status/889799152330317825

आंकड़े भी शानदार: 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके शोएब ने 46 टेस्ट मैचों में 178 विकेट्स लिए हैं। इसमें उन्होंने 10 बार 4, 12 बार 5 विकेट और 2 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। अपने 163 वनडे मैचों में उन्होंने 247 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। इस दौरान उन्होंने 6 बार 4 और 4 बार मैच में 5 विकेट चटकाए हैं। वही 15 टी20 मैचों में अख्तर ने 19 विकेट अपने नाम किए हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने टेस्ट मैचों में 544, वनडे में 394 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 47 और वनडे में 43 रन नाबाद का रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=phsCVFP_HHM