पूर्व पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर इन दिनों भारत में हैं। वे कॉमेडी शो ‘मजाक मजाक में’ में हरभजन सिंह के साथ जज बने हुए हैं। हाल ही में इस शो के एक एपिसोड में आशीष नेहरा को लेकर मजाक बनाया गया। इस दौरान अख्‍तर ने भी नेहरा पर खूब जोक बनाए। इसकी शुरुआत कॉमेडियन सुरेश अलबेला के जोक से हुई। अलबेला ने हाल ही में अमेरिका में भारत और वेस्‍ट इंडीज के मैच का जिक्र किया। उन्‍होंने कहा, ”भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच मैच हुआ। ऐसा लगा मानो टूथब्रश हरभजन का, टूथपेस्‍ट शोएब का और दांत आशीष नेहरा साफ कर रहा है।” इस पर सभी लोगों की हंसी फूट पड़ी। अख्‍तर ने इस मौके का फायदा उठाते हुए खुद भी नेहरा पर जोक बनाए।

अख्‍तर ने कहा कि उन्‍हें(नेहरा) को तो किस करने में भी दिक्‍कत होती होगी। उन्‍होंने नेहरा के दांतों को हाथों से दिखाते हुए कहा, ”उसको हमेशा से साइड से प्‍यार मिलता है। जानूं आपसे बहुत प्‍यार करता हूं, साइड में होना।” एक अन्‍य जोक में उन्‍होंने कहा, ”यदि कोई कुएं में गिर जाता है तो उसे उल्‍टा लटका दिया जाता है। वह दांतों से पकड़कर उसे खींच लाता है। मेरी मां मुझे हाथ पकड़कर बाजार ले जाती थी। लेकिन उसकी मां उसके दांत पकड़कर ले जाती है।” इस पर सभी लोग हंसने लगे। हरभजन भी पेट पकड़कर हंसने लगे। बाद में अख्‍तर ने माफी मांगते हुए कहा, ”आई एम सॉरी, मुझे माफ करना।” इसके बाद सुरेश अलबेला ने आशीष नेहरा पर एक और जोक सुनाया।

गौरतलब है नेहरा पर पहले भी उनके दांतों को लेकर काफी जोक बन चुके हैं। कई बार प्रदर्शन को लेकर उनका मजाक भी बन चुका है लेकिन आशीष नेहरा सोशल मीडिया पर नहीं है। इस वजह से उन्‍हें इसकी जानकारी भी होती है। नेहरा भारतीय टी20 टीम के हिस्‍सा हैं। हालांकि अभी वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज में उन्‍हें शामिल नहीं किया गया था। इससे पहले टी20 वर्ल्‍ड कप में वे भारतीय टीम के सदस्‍य थे।