बांग्लादेश के साथ खेले गई सीरीज के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ वनडे और टी20 मुकाबले खेलने हैं। लेकिन, इससे पहले ही भारत की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है और टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन टीम से बाहर हो गए हैं। धवन चोट के चलते सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। ऐसे में वो टी20 सीरीज के दौरान टीम के साथ नहीं जुड़ सकेंगे। उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में मौका मिला है।

धवन को महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद वो पूरी तरह से उबर नहीं पाए और उन्हें बाहर होना पड़ा। खबरों की मानें तो उम्मीद की जा रही थी कि धवन 4-5 दिन में पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। 33 वर्षीय धवन ने महाराष्ट्र के खिलाफ टी20 मैच के दौरान क्रीज पर वापसी के लिए डाइव लगाई थी जिसके चलते उन्हें चोट लगी है।

 

बल्लेबाजी पैड से लकड़ी का एक छोटा टुकड़ा उनके बाएं घुटने में लगा और बाद में 20 से ज्यादा टांके लगाने पड़े। 58 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके धवन ने 21 नवंबर को ट्विटर पर कुछ फोटो भी शेयर किए थे जिसमें उनका चोटिल घुटना भी नजर आ रहा था।

 

उनकी जगह टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया गया है। सैमसन का नाम टीम के ऐलान के वक्त नहीं आया था जिसको लेकर कई दिग्गजों ने नाराजगी व्यक्त की थी। ऐसे में सैमसन को मौका दिया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू टीम का हिस्सा थे लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल नहीं किया गया था। अब बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि संजू उनकी जगह खेलते नजर आएंगे।