ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी लेगेसी उनके प्रदर्शन के जरिए हमेशा क्रिकेट फैंस के बीच रहने वाली है। शेन वॉर्न दुनिया के बेहतरीन लेग स्पिनरों में शुमार किए जाते हैं और वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे।

वॉर्न ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान तीनों फॉर्मेट में कुल 1001 विकेट लिए थे। शेन वॉर्न ने कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स अपने नाम किए, लेकिन हम आपको उनके कुछ ऐसे कीर्तिमान के बारे में बताते हैं जो शायद आप नहीं जानते होंगे।

आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट वॉर्न के नाम

आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम पर दर्ज है। उन्होंने इस लीग में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 57 विकेट लिए थे जो अब तक नहीं टूटा है। इस लिस्ट में 30 विकेट के साथ अनिल कुंबले दूसरे नंबर पर हैं जबकि तीसरे नंबर पर आर अश्विन 25 विकेट के साथ मौजूद हैं।

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट

57 – शेन वॉर्न
30 – अनिल कुंबले
25 – आर अश्विन
22 – हार्दिक पांड्या
20 – जहीर खान
18 – पैट कमिंस
18 – युवराज सिंह

जीते हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट वॉर्न के नाम

टेस्ट प्रारूप में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी शेन वॉर्न के नाम पर दर्ज है। वॉर्न ने टेस्ट प्रारूप में जीते हुए मैचों में 510 विकेट लिए थे जबकि दूसरे नंबर पर 438 विकेट के साथ मुथैया मुरलीधरन मौजूद हैं। ग्लेन मैक्ग्रा 414 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

510 – शेन वॉर्न
438 – एम मुरलीधरन
414 – ग्लेन मैक्ग्रा
384 – जेम्स एंडरसन
363 – रवि अश्विन

एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट वॉर्न के नाम

टेस्ट प्रारूप में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी शेन वॉर्न के नाम पर दर्ज है। उन्होंने साल 2005 में टेस्ट में कुल 96 विकेट लिए थे और उनका ये रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुथैया मुरलीधरन हैं जिन्होंने साल 2006 में टेस्ट में 90 विकेट एक कैलेंडर वर्ष में लिए थे। तीसरे नंबर पर डेनिस लिली हैं जिन्होंने साल 1981 में कुल 85 शिकार किए थे।

एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टेस्ट विकेट

96 – शेन वार्न (2005)
90 – मुथैया मुरलीधरन (2006)
85 – डेनिस लिली (1981)
80 – एलन डोनाल्ड (1998)
80 – मुथैया मुरलीधरन (2001)

टेस्ट में अपने घर से बाहर सबसे ज्यादा विकेट वॉर्न के नाम

टेस्ट क्रिकेट में अपने घर से बाहर खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भी शेन वॉर्न पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अपने घर से बाहर खेले टेस्ट मैचों में कुल 389 विकेट लिए थे और शीर्ष पर हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 307 विकेट के साथ मुथैया मुरलीधरन मौजूद हैं। वहीं 290 विकेट लेकर कर्टनी वाल्श तीसरे नंबर पर हैं।

घर के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

389 – शेन वॉर्न
307 – एम मुरलीधरन
290 – कर्टनी वॉल्श
274 – ग्लेन मैक्ग्रा
271 – नाथन लियोन
269 – अनिल कुंबले