फुटबॉल मैच के दौरान दो टीमों के प्रशंसकों के बीच भिड़ंत होने की खबरें अक्सर सुनी गई हैं, लेकिन शायद ही ऐसा हुआ हो कि मैच के पहले किन्हीं दो टीमों के प्रशंसकों के बीच गोलाबारी हुई है।

हालांकि, इटली की सीरी ए फुटबॉल लीग में एसी मिलान और वेनेजिया के मैच से पहले ऐसा ही हुआ। सीरी ए की पॉइंट्स टेबल में ज्लाटन इब्राहिमोविक वाली एसी मिलान की टीम 48 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं वेनेजिया के 17 अंक हैं। वह 17वें नंबर पर है।

एसी मिलान और वेनेजिया के बीच यह मैच वेनिस में 9 जनवरी 2022 को खेला गया। मैच से पहले एसी मिलान और वेनेजिया के प्रशंसक एक विचित्र झड़प में शामिल हुए। दोनों टीमों के समर्थक नावों पर सवार थे।

दोनों टीमों के समर्थकों ने एक दूसरे की नावों पर गोलाबारी की। ऐसा लग रहा था कि समुद्र में नौसैनिक किसी युद्ध में हिस्सा ले रहे हों। यह तो अच्छा हुआ कि किसी भी नाव पर कोई गोला आकर नहीं गिरा नहीं तो बहुत से लोगों की जान भी जा सकती थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। आप नीचे वीडियो देख सकते हैं।

हालांकि, फुटबॉल मैच में बाजी एसी मिलान ने मारी। उसने वेनेजिया को 3-0 से हराया। इब्राहिमोविक ने मैच के दूसरे मिनट में ही गोल करके अपनी टीम एसी मिलान को 1-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में लेफ्ट बैक थियो हर्नांडेज ने दो गोल किया। उन्होंने अपना पहला गोल 48वें मिनट में किया। इसके बाद 59वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला।

एसी मिलान ने 2010-11 के बाद से सीरी ए का खिताब नहीं जीता है। उसके शीर्ष पर मौजूद इंटर मिलान से एक अंक कम हैं। इंटर मिलान ने 20 मैच खेले हैं। वहीं, एसी मिलान 21 मैच खेल चुका है। इंटर मिलान सीरी ए का डिफेंडिंग चैंपियन है।

मैच के बाद मिलान के कोच मिलान के कोच स्टेफानो पियोली ने स्काई इटालिया को बताया, ‘यह वह वर्ष होना चाहिए जब हम खुद को साबित करें। हमें यह दिखाने की जरूरत है कि हम फिर से प्रतिस्पर्धी हैं। हम देखेंगे कि क्या हम विजेता बनने के लिए अंतिम कदम बढ़ा सकते हैं। यह आसान खेल नहीं था। हमने इसे साधारण बनाने के लिए अच्छा खेल दिखाया। यह एक टीम की जीत थी।’