अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने फ्लोरिडा के एक क्लीनिक में शुक्रवार रात को बच्ची को जन्म दिया। विलियम्स (35) और रेडिट के सह-संस्थापक उनके पति एलेक्सिस ओहानियन ने अपने घर में नए मेहमान का जोरदार स्वागत किया है। 23 बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं ने बीते महीने कहा था कि वह जनवरी में होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन के साथ कोर्ट पर वापसी का विचार कर रही हैं। पॉप स्टार बियोंसे नोल्स, स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल और सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने सेरेना को मां बनने पर बधाई दी है। सेरेना और ओहानिया ने दिसम्बर में इटली के एक रेस्त्रां में सगाई की थी। इस जोड़ी ने हालांकि अभी तक अपनी शादी की तारीख का ऐलान नहीं किया है।
इससे पहले शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कहा था कि उनका अपने गर्भवती होने की खबर साझा करने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने गलती से इसका खुलासा किया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सेरेना का कहना है कि उन्होंने गलती से ‘स्नैपचैट’ में अपनी फोटो साझा की। उल्लेखनीय है कि 23 बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं टेनिस खिलाड़ी सेरेना ने सोशल मीडिया एप पर एक फोटो साझा की थी। इसमें दिए संदेश में उन्होंने लिखा था, “20 सप्ताह।” इसके कुछ समय बाद सेरेना ने इस फोटो और पोस्ट को हटा दिया, लेकिन तब तक यह फोटो वायरल हो चुकी थी। सेरेना के प्रचारक ने बाद में इस खबर की पुष्टि की।
अमेरिका की 35 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी सेरेना ने कहा कि वह हर सप्ताह अपनी एक फोटो खींचती हैं। उन्होंने कहा, “मैं इन लम्हों को अपने लिए सहेज कर रख रही थी। इसे मैंने छिपाकर रखा था, लेकिन पता नहीं कैसे इस बार मुझसे यह गलती हो गई।” सेरेना ने कहा कि उन्हें अपने गर्भवती होने की जानकारी जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन के आयोजन से दो दिन पहले मिली। इसके बाद उन्होंने आस्ट्रेलियन ओपन में खिताबी जीत हासिल कर अपना 23 ग्रैंड स्लैंम खिताब जीता।