कबड्डी मास्टर्स-2018 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में 29 जून को भारत ने साउथ कोरिया को 36-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब भारतीय टीम 30 जून को फाइनल मुकाबले में खिताब जीतने ईरान के सामने उतरेगी। भारत टूर्नामेंट में अपराजेय रहा है और पाकिस्तान व कीनिया को हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा था। भारतीय टीम ने पूरे मैच में कोरियाई खिलाड़‍ियों को हावी होने का मौका नहीं दिया और अपनी बढ़त बरकरार रखी। कप्‍तान अजय ठाकुर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए टीम के लिए कई प्‍वॉइंट्स बटोरे।

Live Blog

India vs South korea Kabaddi Live Score, Kabaddi Masters Dubai 2018 Live Updates: 

Highlights

    22:15 (IST)29 Jun 2018
    भारत फाइनल में

    भारत ने कबड्डी मास्‍टर्स के फाइनल में जगह बनाई। दुबई में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने 36 प्‍वॉइंट्स स्‍कोर किए, ज‍बकि साउथ कोरिया सिर्फ 20 अंक हासिल कर सका।

    22:02 (IST)29 Jun 2018
    भारत की पकड़ मजबूत

    भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। 10 मिनट से भी कम का खेल बचा है और भरत के 28 अंक हो गए हैं जबकि साउथ कोरिया के 16 अंक हैं। भारत ने रेड से दो अंक बटोर अपना स्‍कोर 20 किया, फिर रिव्‍यू में एक अंक जोड़ा। इसके बाद रेडर को लॉबी से बाहर निकाल कर कोरिया को दूसरी बार ऑल-आउट किया। डिफेंडर को टच करने के बाद तेज डैश लगाई और मिड-लाइन कॉस कर दो प्‍वॉइंट्स बटोरे।

    21:46 (IST)29 Jun 2018
    दूसरे हॉफ का खेल शुरू, भारत ने बटोरा प्‍वॉइंट

    दूसरे हॉफ का खेल शुरू होते ही भारत ने प्‍वॉइंट बटोर लिया। मिड-लाइन के बेहद करीब से गिरीश ने टैकल कर टीम को दूसरे हॉफ का पहला प्‍वॉइंट दिलाया।

    21:36 (IST)29 Jun 2018
    फर्स्‍ट हॉफ के बाद भारत 7 प्‍वॉइंट्स से आगे

    पहला हॉफ खत्‍म होने के बाद भारत के पास 17 प्‍वॉइंट्स हैं, जबकि साउथ कोरिया ने 10 प्‍वॉइंट्स हासिल किए। भारत ने राइट कॉर्नर से आकर एक बोनस प्‍वॉइंट भी जीत लिया। अजय ठाकुर ने 6 रेड प्‍वॉइंट, 1 टैकल प्‍वॉइंट समेत कुल 7 प्‍वॉइंट हासिल किए।

    21:32 (IST)29 Jun 2018
    ऑल-आउट!

    पहले हॉफ में भारत ने ऑल-आउट के जरिए पासा पलटा। समय पूरा होने से 5 मिनट पहले भारतीय टीम ने शानदार परफॉर्मेंस दिखाते हुए स्‍कोर 13-8 कर दिया।

    21:27 (IST)29 Jun 2018
    स्‍कोर 7-7 से बराबरी पर

    जांग कुन ली ने सुपर रेड करके साउथ कोरिया को 4 प्‍वॉइंट की महत्‍वपूर्ण लीड दिलाई। इसके बाद अजय ठाकुर ने रेड करते हुए भारत को 3 प्‍वॉइंट दिलाते हुए स्‍कोर 6-7 कर दिया। यह गति बरकरार रही और अगले 15 सेकेंड्स में प्रदीप ने रेड करते हुए स्‍कोर 7-7 से बराबरी पर ला दिया।

    21:22 (IST)29 Jun 2018
    फिलहाल स्‍कोर 3-7

    कप्‍तान अजय ठाकुर ने खाता खोला और भारत को दूसरा प्‍वॉइंट दिलाया। कुछ ही देर बाद कोरिया ने दो प्‍वॉइंट की बढ़त लेते हुए स्‍कोर 2-4 कर दिया। 13 सेकेंड बाद ही भारत ने एक और प्‍वॉइंट बनाया।

    21:19 (IST)29 Jun 2018
    भारत को पहला प्‍वॉइंट

    भारत को पहला रेड प्‍वॉइंट प्रदीप ने दिलाया। लेफ्ट कॉर्नर से रेड करते हुए भारत ने पहला प्‍वॉइंट कमाया। फिलहाल स्‍कोर 2-2 से बराबरी पर।

    21:15 (IST)29 Jun 2018
    ईरान फाइनल में

    कबड्डी मास्‍टर्स 2018 का पहला फाइनलिस्‍ट ईरान बना। टीम ने पाकिस्‍तान को 40-21 से हराते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे फाइनलिस्‍ट के लिए भारत और कोरिया के बीच मुकाबला शुरू हो गया है।

    21:00 (IST)29 Jun 2018
    साउथ कोरिया:

    साउथ कोरिया की टीम में ईओएम ताई डेक, किम सेओंग रायओल, किम ग्यूंग ताई, ली जेई मिन, किम दांग ग्यू, को यंग चांग, ​​पार्क चान सिक्क, जंग कुंग, ली दांग जियॉन, हांग डोंग जू, जो जेई पीएल और पार्क ह्यून 2 मौजूद हैं।

    20:53 (IST)29 Jun 2018
    भारतीय टीम

    गिरीश मारुति एर्नक, सुरेंद्र नाडा, संदीप, मोहित छिल्लर, राजूलाल चौधरी, सुरजीत, दीपक हुडा, प्रदीप नरवाल, राहुल चौधरी, रिशांक देवडिगा, मोनू गोयत, रोहित कुमार, अजय ठाकुर, मंजीत छिल्लर।