George Munsey Record: स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और आयरलैंड के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय शृंखला का दूसरा मैच सोमवार रात डबलिन के द विलेज ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड को 58 रनों से हरा दिया। स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुनसे (George Munsey) के लिए यही मैच खास रहा। उन्होंने ना सिर्फ अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई, बल्कि किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।

मुनसे ने इस मैच में 56 गेंद पर 127 रन की नाबाद पारी खेली। इसमें उन्होंने 5 चौके और 14 छक्के लगाए। इस तरह उन्होंने 104 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बनाए और 23 रन दौड़कर पूरे किए। अब वे किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों वाली टीम के कप्तान एरोन फिंच के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले नंबर पर अफगानिस्तान के हजरतउल्ला जजाई हैं। जजाई ने इसी साल देहरादून में 23 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 16 छक्के और 11 चौकों की मदद से नाबाद 162 रन बनाए थे। फिंच ने 29 अगस्त 2013 को साउथैम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में 63 गेंद पर 156 रन बनाए थे। इसमें उनके 11 चौके और 14 छक्के शामिल थे।

जॉर्ज मुनसे एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं। उन्होंने इस साल अप्रैल में ग्लूस्टरशायर सेकंड इलेवन की ओर से खेलते हुए बाथ सीसी के खिलाफ एक अनाधिकारिक टी-20 मैच में 25 गेंदों पर ना सिर्फ शतक लगाया था, बल्कि एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए थे। तब उन्होंने 39 गेंदों पर 147 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 20 छक्के और 5 चौके जड़े थे।

इस मैच की बात करें तो नीदरलैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि स्कॉटलैंड के ओपनर जॉर्ज मुनसे और कप्तान काइल कोएत्जर ने पहले विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की। कोएत्जर 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 50 गेंद पर 89 रन बनाए। उन्होंने 74 रन बाउंड्री से बटोरे। इस तरह स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 252 रन बनाए। नीदरलैंड के शेन स्नाटेर ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसका पहला विकेट 7 रन पर ही गिर गया। यही नहीं, उसके 3 बल्लेबाज महज 18 रन पर ही पवेलियन लौट चुके थे। हालांकि, इसके बाद कप्तान पीटर सीलर ने 49 गेंद पर 96 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 194 रन ही बना पाई। स्कॉटलैंड की ओर से एड्रियान नील, एल्सडेर इवांस ने 2-2, जबकि मार्क वाट और रिची बेरिंगटन ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।