सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पांच रनों से हरा दिया। बेंगलोर के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 20 ओवरों में 146 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज इस आसान से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 141 रन ही बना सके। बेंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। कोलिन डी ग्रांडहोम ने 33 और मनदीप सिंह ने नाबाद 21 रन बनाए।
इससे पहले, हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 39 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। शाकिब अल हसन ने 32 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 35 रन बनाए। बेंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए। टिम साउदी ने दो विकेट अपने नाम किए। उमेश यादव और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।
Highlights
आखिरी ओवर में चला à¤à¥à¤µà¤¨à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° कà¥à¤®à¤¾à¤° का जादू, 5 रन से जीती हैदराबाद की टीम
टिम साउथी ने दिलाई पांचवीं सफलता, शाकिब आउट
विलियमसन ने आईपीà¤à¤² करियर का अपना पांचवा अरà¥à¤§à¤¶à¤¤à¤• पूरा किया
उमेश यादव की गेंद पर विलियमसन ने जड़ा छकà¥à¤•ा
हैदराबाद ने पूरे किठ50 रन, पांडे आउट
सिराज ने धवन को à¤à¥‡à¤œà¤¾ पवेलियन
RCB को मिली पहली सफलता, कà¥à¤²à¥€à¤¨ बोलà¥à¤¡ हà¥à¤ हेलà¥à¤¸
टीमें :
टॉस की होगी अहम à¤à¥‚मिका
20वां ओवर भुवनेश्वर कुमार डालने आए। भुवनेश्वर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दोनों बल्लेबाजों को बड़े हिट लगाने से रोके रखा। कोलिन और मनदीप ने आखिरी 5 गेंदों पर 6 रन बनाए लेकिन आखिरी गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में कोलिन ने अपना विकेट गवां दिया। इसी के साथ हैदाबाद की टीम ने इस मैच को 5 रन से जीत लिया। 141/6 (20)
17वां ओवर राशिद खान को थमाया गया। सामने कोलिन डी ग्रैंडहोम। पहली गेंद पर कोई रन नहीं। दूसरी और तीसरी गेंद पर कोलिन डी ग्रैंडहोम ने एक के बाद एक दो बाउंड्री लगाई। दो छक्को के बाद पांचवी गेंद पर कोलिन डी ग्रैंडहोम आउट होने से बचे। इस ओवर में बैंगलोर के खाते में 14 रन आए। बैंगलोर - 122/5 (17)
संदीप शर्मा अपना चौथा ओवर डालते हुए। कोलिन डी ग्रैंडहोम ने पहली गेंद पर 2 रन लिए। दूसरी गेंद पर एक रन आया। तीसरी और चौथी गेंद पर एक-एक रन आया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर मनदीप शर्मा ने चौका लगाया। इस ओवर में बैंगलोर के दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए 9 रन जोड़े। बैंगलोर-102/5 (15)
13वां ओवर संदीप शर्मा को थमाया गया। पहली गेंद पर कोई रन नहीं। दूसरी गेंद पर नए बल्लेबाज कोलिन डी ग्रैंडहोम ने एक रन लिया। इस ओवर में कोलिन डी ग्रैंडहोम और ने मनदीप सिंह ने मिलकर टीम के लिए रन जोड़े। बैंगलोर को जीत के लिए अभी भी 42 गेंद पर 60 रन की दरकार। बैंगलोर-87/5 (13)
अपना तीसरा ओवर डालने आए राशिद खान ने बैंगलोर को चौथा झटका दिया। राशिद ने एबी डीविलियर्स को महज 5 रन पर पवेलियन भेजा। डीविलियर्स ने 8 गेंद पर 5 रन बनाए थे। विराट और डीविलियर्स के आउट होने पर बैंगलोर की टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। बैंगलोर को यहां से जीत के लिए भी 54 गेंद पर 67 रन की जरूरत है। बैंगलोर-80/4 (11)
7वें ओवर में राशिद खान की चौथी गेंद पर विराट कोहली का कैच ड्रॉप हुआ लेकिन अगले ही ओवर में मनन वोहरा क्लीन बोल्ड हुए। अपने दूसरे ओवर में संदीप शर्मा ने मनन वोहरा को आउट किया। मनन वोहरा के आउट होने के बाद एबी डिविलियर्स विराट का साथ देने क्रीज पर आए। बेंगलोर- 64/2 (8)
हैदराबाद के 146 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने तीसरे ओवर में पहला विकेट खोया। सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल 13 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए। पार्थिव पटेल के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए। मनन वोहरा और विराट कोहली ने 5 ओवर में 47 रन बना लिए हैं।बेंगलोर-47/1 (5)
अब तक इस टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत उसकी धारदार गेंदबाजी रही है। इसकी बदौलत उसने कई बार 150 से कम का स्कोर बचाया है। रॉयल चैलेंजर्स का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत है। एबी डिविलियर्स या विराट कोहली में से किसी एक को पूरी पारी को स्थायित्व देना होगा। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान पर बैंगलोर के गेंदबाजों को छकाने की जिम्मेदारी होगी।
टिम साउथी अंतिम ओवर लेकर आए हैं। दूसरी गेंद पर राशिद खान रन आउट हुए। आरसीबी अंतिम के ओवरो में काफी संभली हुई गेंदबाजी की है। पांचवीं गेंद पर सिद्धार्थ कौल एक करन बनाकर रन आउट हुए। अंतिम गेंद पर एक और विकेट। हैदराबाद- 146(20)
टिम साउथी की पहली गेंद पर एक रन। दूसरी गेंद पर शाकिब कैच आउट हो गए। शाकिब के बाद साहा बल्लेबाजी करने आए हैं। चौथी गेंद पर पठान ने चौका लगाया। पांचवीं गेंद पर एक और चौका। हैदराबाद- 134/5(18)
केन विलियमसन अब तेज गति से रन बना रहे हैं। विलियमसन आईपीएल करियर का अपना पांचवा अर्धशतक भी पूरा किया। उमेश यादव की दूसरी गेंद पर दो रन। तीसरी गेंद पर चौका। पहली चार गेंदों से 6 रन आ गए हैं। अंतिम गेंद पर विलिमसन आउ। हैदराबाद- 112/4(16)
उमेश यादव की दूसरी गेंद पर एक रन। चौथी गेंद पर विलियमसन ने चौका लगाया। पांचवीं गेंद पर दो रन। दोनों ही बल्लेबाजों को अब रन रेट बढ़ाने की कोशिश करनी होगी। हैदराबाद अंतिम गेंद पर विलियमसन ने छक्का लगाया। हैदराबाद- 94/3(14)
युजवेंद्र चहल और मोइन अली ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को बांध कर रख रखा है। कोलिन डी ग्रैंडहोमे की पहली गेंद पर शाकिब ने चौका लगाया। तीसरी गेंद पर एक रन। चौथी गेंद पर एक और रन। हैदराबाद- 76/3(12)
युजवेंद्र की दूसरी गेंद पर मनीष पांडे विराट कोहली के हाथों में अपना कैच थमा बैठे। पांडे आज भी फ्लॉप रहे। उन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए। शाकिब अल हसन समय ले रहे हैं। हैदराबाद - 50/3(9)
शिखर धवन के आउट होने के बाद हैदराबाद की टीम को एक साझेदारी की जरूरत है। एक बार फिर कप्तान केन विलियमसन पर टीम की सारी जिम्मेवारी आ गई है। युजवेंद्र चहल ने अपनी पांच गेंदों मे ं3 रन दिए। हैदराबाद- 42/2(7)
टिम साउथी की पहली गेंद पर सिंगल। धवन और विलियमसन दोनों ही संभलकर पारी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। तीसरी गेंद पर विलियमसन ने चौका लगाया। पांचवीं गेंद पर विलियमसन ने हल्के हाथों से खेलकर एक रन चुरा लिया। इस ओवर से 11 रन आए। हैदराबाद-36/1(5)
उमेश यादव के ओवर से दो चौके आए। शिखर धवन और हेल्स धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। टिम साउथी तीसरा ओवर लेकर आए हैं। तीसरी गेंद पर साउथी ने हेल्स को बोल्ड कर आरसीबी को पहली सफलता दिलाई।
हैदराबाद के लिए शिखर धवन और एलेक्स हेल्स पारी की शुरुआत करने आए हैं। वहीं मोइन अली ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहली गेंद पर सिंगल, दूसरी गेंद पर एक रन। पहली पांच गेंदों से तीन रन आ चुके हैं। अंतिम गेंद पर एक रन। हैदराबाद- 4/0(1)
बेंगलोर को प्लेऑफ में जाने के लिए इस मैच में जीत की सख्त दरकरार है। विराट ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। हैदराबाद ने अपनी टीम में एक भी बदलाव नहीं किया है। आईपीएल में डेव्यू करने वाले मोइन अली इस मैच को यादगार बनाना चाहेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोइन अली, एबी डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मनन वोहरा, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, मनीष पांडे, शाकिब अल-हसन, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन का चुनाव काफी सोच-समझकर किया है।मैकुलम की जगह इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोइन अली को टीम में शामिल किया गया है। वहीं मुरगन अश्विन की जगह मनन वोहरा खेलते नजर आएंगे।
आरसीबी और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच में टॉस अहम भूमिका निभा सकती है। हैदराबाद की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। RCB के बल्लेबाज जिस तरह चेन्नई के खिलाफ छोटे स्कोर पर सिमट गई थी। हैदराबाद की कोशिश भी आरसीबी को जल्द से जल्द आउट करने की होगी।