Scotland vs Australia: स्कॉटलैंड के खिलाफ दूसरे टी20आई मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड डक पर आउट हो गए जबकि दूसरे ओपनर बैट्समैन जैक फ्रेजर भी फेल रहे और 16 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने के बाद टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जोश इंग्लिस ने स्कॉटलैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेली और अपने टी20आई क्रिकेट करियर का दूसरा शतक लगा दिया।
स्कॉटलैंड के खिलाफ ये उनके टी20आई क्रिकेट करियर का पहला शतक था। जोस इंग्लिश ने इस मैच में 43 गेंदों पर शतक पूरा किया और वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20आई पारूप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने साथ ही अपने रिकॉर्ड में सुधार किया। इससे पहले जोश इंग्लिश ने 47 गेंदों पर टी20आई में ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक लगाया था और एरोन फिंच व ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी पर थे। इन दोनों ने भी 47-47 गेंदों पर टी20आई में शतक लगाया था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक (गेंदों के हिसाब से)
43 – जोश इंग्लिस बनाम SCO, एडिनबर्ग, 2024
47 – एरोन फिंच बनाम ENG, साउथेम्प्टन, 2013
47 – जोश इंग्लिस बनाम IND, विशाखापत्तनम, 2023
47 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम IND, गुवाहाटी, 2023
49 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम SL, पल्लेकेले, 2016
लगातार दो छक्के लगाकर पूरा किया शतक
जोश इंग्लिस ने इस मैच में मैदान पर आते ही रौद्र रूप घारण कर दिया और अपना अर्धशतक सिर्फ 20 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने अपना अर्धशतक इस मैच में छक्का लगाकर पूरा किया और इसके बाद भी उनकी तूफानी बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने अपना शतक 43 गेंदों पर पूरा कर लिया। उन्होंने अपना शतक लगातार दो छक्के जड़ते हुए पूरा किया और इस दौरान उनकी पारी से 7 छक्के और 7 चौके निकले। जोश ने इस मैच में 49 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली और इस दौरान 7 छक्के और 7 चौके लगाए।
जोश इंग्लिस ने अपने टी20आई क्रिकेट करियर का पहला शतक भारत के खिलाफ 23 नवंबर 2023 को विशाखापत्तनम में लगाया था और उस मैच में उन्होंने 110 रन की पारी खेली थी। हालांकि जोश इंग्लिश अपनी उस पारी से आगे नहीं निकल पाए और टी20आई में अपना बेस्ट प्रदर्शन करने से चूक गए। उनके पास इस स्कोर को पार करने का शानदार मौका था। वैसे जोश ने जो पारी ओपनर्स के फेल होने के बाद दवाब की स्थिति में खेला वो लाजवाब रहा। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। कैमरन ग्रीन ने इस मुकाबले में 36 रन की पारी खेली जबकि टिम डेविड 17 रन जबकि मार्कस स्टोइनिस 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
T20I शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज
5 – ग्लेन मैक्सवेल
2 – एरोन फिंच
2 – जोश इंग्लिस
1 – डेविड वॉर्नर
1 – शेन वॉटसन