धर्मशाला टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और इस टेस्ट सीरीज का अपना तीसरा अर्धशतक भी लगा दिया। धर्मशाला टेस्ट मैच से पहले यानी रांची में वह दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे, लेकिन अपनी उस असफलता से उबरते हुए उन्होंने अच्छी वापसी की और अर्धशतक लगाया। सरफराज खान अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद मैदान पर रोमांटिक हो उठे और अपनी पत्नी को फ्लाइंग किस देकर इस पल को शानदार अंदाज में सेलीब्रेट किया।

सरफराज खान ने खेली 56 रन की पारी

पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में सरफराज खान ने जब बल्लेबाजी शुरू की थी तब वह काफी स्लो थे और डिफेंसिव दिख रहे थे। उन्होंने अपने पहले 30 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने गेयर बदला और फिर अपना अर्धशतक 55 गेंदों पर चौका लगाकर पूरा किया। अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने पूरे स्टेडियम का अभिवादन किया और फिर उन्होंने स्टेडियम में बैठी अपनी पत्नी को फ्लाइंग किस दी। सरफराज खान ने कुछ दिनों पहले ही रोमाना जहूर से शादी (6 अगस्त 2023) की थी और वह धर्मशाला टेस्ट में उनकी हौसला अफजाई के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं। वहीं सरफराज के इस प्यार भरें अंदाज के बाद भावुक नजर आईं।

इस मैच में सरफराज खान ने 60 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 8 चौकों की मदद से 56 रन की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया था और अब तक वह तीन अर्धशतक इस टेस्ट सीरीज में जड़ चुके हैं। वह इस टेस्ट सीरीज में अब तक 200 रन बना चुके हैं और उनका औसत इस टीम के खिलाफ 50.00 का रहा है। अपने पहले टेस्ट मैच में सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 62 और नाबाद 68 रन की पारी खेली थी। इसके बाद रांची टेस्ट मैच में उन्होंने 14 और 0 रन बनाए जबकि धर्मशाला मैच की पहली पारी में उन्होंने 56 रन की पारी खेली।