एक तरफ साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में धमाल मचा रही है जहां कप्तान कोहली ने दोहरा शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वहीं, दूसरी ओर घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने केरल की तरफ से खेलते हुए इस सीजन का पहला दोहरा शतक जड़ दिया है। इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतनी तेज दोहरा शतक नहीं ठोका है।

24 वर्षीय इस बल्लेबाज ने 129 गेंदों पर 21 चौके और 10 छक्के लगाकर 212 रनों की आतिशी पारी खेली। संजू सैमसन के फर्स्ट क्लास करियर की पहली सेंचुरी थी, जिसे उन्होंने दोहरे शतक में तब्दील किया। बता दें कि भारत की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह आठवां दोहरा शतक है, जबकि घरेलू क्रिकेट में ये तीसरा दोहरा शतक है। इससे पहले सैमसन ने आईपीएल में भी कमाल की पारियां खेली हैं जिसकी बदौलत कई दिग्गज खिलाड़ी उन्हें टीम में मौका देने की वकालत कर रहे हैं।

बनाए कई खास रिकॉर्डः गोवा के खिलाफ हुए इस मुकाबले में आतिशी पारी खेलते हुए संजू ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। बतौर विकेटकीपर लिस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले वो बल्लेबाज हो गए हैं, उन्होंने 209 रनों की आबिद अली की पारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, ये विजय हजारे की सबसे बड़ी पारी है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए यह पहला दोहरा शतक है लिस्ट ए क्रिकेट में।