विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2023 के दूसरे प्रीलिमिनरी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाफ केरल के कप्तान संजू सैमसन बड़ा स्कोर खेलने से चूक गए, लेकिन उनकी टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 383 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। इस मैच में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और केरल ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 4 विकेट पर 383 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
कृष्णा और रोहन ने खेली शतकीय पारी, संजू ने बनाए 29 रन
इस मैच में केरल के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए रोहन कुन्नूमल और कृष्णा प्रसाद आए थे। दोनों ने मिलकर तेज गति से रन बनाना शुरू किया और महाराष्ट्र के गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी नजर आए। पहले विकेट के लिए इन दोनों ने मिलकर 218 रन की बेहतरीन साझेदारी कर डाली और फिर इस टीम का पहला विकेट रोहन के रूप में गिरा, लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे और 120 रन की पारी खेल चुके थे। रोहन ने यह पारी एक छक्का और 18 चौकों की मदद से बनाए और इसके लिए सिर्फ 95 गेंदों का सामना किया।
इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए संजू सैमसन आए, लेकिन वह इस बेहतरीन शुरुआत का फायदा उठाने में कामयाब नहीं रहे और अपना विकेट 29 रन पर गंवाकर पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद टीम का तीसरा विकेट कृष्णा के रूप में गिरा और तब तक टीम का स्कोर 308 रन हो चुका था। कृष्णा ने इस मैच में 137 गेंदों पर 144 रन की शानदार पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 4 छक्के और 13 चौके निकले। फिर विष्णु विनोद ने 4 छक्के और एक चौके की मदद से 23 गेंदों पर 43 रन की तेज पारी खेली और आउट हो गए। अब्दुल बासित ने 18 गेंदों पर नाबाद 35 रन की पारी खेली जबकि सचिन बेबी एक रन बनाकर नाबाद रहे। महाराष्ट्र के गेंदबाज केरल के बल्लेबाजों के सामने ज्यादा प्रभावी नहीं दिखे।