भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक के घर 30 अक्टूबर को बेटे ने जन्म लिया। इस कपल ने अपने बेटे का नाम इजान मिर्जा मलिक रखा है। इजान का जन्म हैदराबाद के रेनबो अस्पताल में हुआ है। 2 नवंबर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते वक्त सानिया ने अपने बेटे की पहली झलक दिखाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं।

बता दें कि शोएब और सानिया ने हैदराबादी रिवाज से 12 अप्रैल, 2010 को शादी की थी। सानिया और शोएब का मानना है कि पहला नाम भगवान का तोहफा होता है और उनके लिए उनका बेटा भगवान का तोहफा है। गर्भवती होने के कारण इस साल टेनिस से दूर रहीं सानिया ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उसका इरादा तोक्यो ओलंपिक 2020 में वापसी का है।