सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने पिछले साल जो जीत का सिलसिला शुरू किया था वह नए साल में भी बरकरार रखा है। दोनों ने शनिवार को डब्ल्यूटीए ब्रिसबेन ट्राफी जीत कर अपना लगातार छठा खिताब जीता। टाप सीड जोड़ी ने वाइल्ड कार्ड धारक एंजिलिक केरबर और आंद्रिया पेटकोविक की जर्मनी की जोड़ी को 69 मिनट में 7-5 6-1 से हरारक खिताब जीत लिया।
सानिया और हिंगिस की विश्व की नंबर एक टीम ने छह खिताब जीतने के दौरान अब तक लगातार 26 मैच जीते हैं ।
दूसरी तरफ, स्विटजरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने एकतरफा सेमीफाइनल मैच में डोमिनिक थीम को हराकर लगातार तीसरी बार ब्रिसबेन इंटरनेशनल टेनिस प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले में जगह बनाई।
आठवीं सीड आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 6-1, 6-4 से धूल चटाने में फेडरर को महज 60 मिनट लगे। उन्होंने इसके बाद कहा कि पूरे हफ्ते के दौरान उन्होंने इस बार सबसे अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मैंने परिस्थितियों ने सामंजस्य बिठा लिया है जो आम तौर पर कुछ मैचों के बाद होता है। रविवार को फाइनल में उनका मुकाबला कनाडा के मिलोस राओनिक से होगा।