न्यूजीलैंड के साथ बेसिन रिजर्व मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने मैच के दूसरे दिन रविवार का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि अभी उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर कोई अंतिम फैसला नहीं किया है।

एक वेबसाइट के अनुसार संगकारा ने इससे पहले कहा था कि वह आईसीसी विश्व कप के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे। ऐसे में जारी मैच उनका आखिरी टेस्ट होता। श्रीलंकाई चयनकर्ताओं और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज द्वारा खेल जारी रखने की गुजारिश करने के बाद संगकारा ने हालांकि अपने फैसले पर फिर से विचार करने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि टेस्ट करियर में संगकारा का यह 11वां दोहरा शतक है और वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन द्वारा लगाए गए 12 दोहरे शतक के विश्व कीर्तिमान से बस एक कदम दूर हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद संगकारा ने कहा, मैं ब्रैडमैन की बराबरी करना पसंद करूंगा। अभी हालांकि भविष्य में खेल जारी रखने पर विश्व कप के बाद ही मैं कोई फैसला ले सकूंगा। अभी से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मैंने चयनकर्ताओं को भरोसा दिया है कि मैं अपने फैसले पर एक बार फिर विचार करूंगा। साथ ही संगकारा ने कहा कि यह पारी उनकी पसंदीदा पारियों में से एक है, क्योंकि विदेशी जमीन पर कठिन परिस्थितियों में उन्होंने यह दोहरा शतक लगाया।

संगकारा के लिए बीता वर्ष बेहद शानदार रहा और उन्होंने दो दोहरे शतक सहित कुल चार शतक लगाए, जिसमें चार फरवरी 2014 को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ उनके करियर की सर्वोच्च 319 रनों की पारी भी शामिल है। मौजूदा क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ियों में संगकारा टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, हालांकि कुल मिलाकर वह इस मामले में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ के बाद पांचवें पायदान पर हैं।