Sakshi Malik Love Story: भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीत चुकीं महिला पहलवान साक्षी मलिक ने अपनी लवस्टोरी के बारे में पहली बार बताया। आज तक से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें सत्यव्रत कादियान से शादी करने के लिए किस तरह से अपने घरवालों से फाइट करनी पड़ी। साक्षी के मुताबिक पहले तो उनके घरवाले मान गए थे, लेकिन जब मैंने ओलंपिक मेडल जीत लिया फिर उनका मन बदल गया और यहां से मेरी फाइट शुरू हुई।

पहले घरवाले माने और फिर मुकर गए

साक्षी मलिक की शादी सत्यव्रत के साथ हुई थी, लेकिन इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने बताया कि साल 2015 में पहले तो मेरे घरवालों ने उन्हें अपना लिया था। मैंने अपने घरवालों को उनके बारे में बताया था और उस वक्त सत्यव्रत की उपलब्धि मेरे से काफी ज्यादा थी। जब घरवाले मान गए तो फिर मैंने कहा था कि 2016 रियो ओलंपिक के बाद मेरी शादी कर देना। इसके बाद रियो ओलंपिक में मैंने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया और फिर मेरे घरवालों का मन बदल गया।

यहां क्लिक कर पढ़ें साक्षी मलिक की किताब से जुड़ी अन्य खबरें

साक्षी ने आगे बताया कि जब मैंने रियो ओलंपिक में मेडल जीत लिया था तो फिर मेरे घरवालों को लगा कि मुझे और आगे खेलना चाहिए आगे बढ़ना चाहिए और उन्होंने मेरी शादी के लिए मना कर दिया। इसके बाद मेरी असली फाइट शुरू हुई। हालांकि मैं ऐसी नहीं हूं कि किसी से लड़ाई झगड़ा करूं, लेकिन मैंने अपने घर के लोगों से जिद करनी शुरू कर दी। मम्मी से मैंने कहा कि मैंने कमिटमेंट कर दी है तो फिर मैं उससे पीछे नहीं हट सकती। हालांकि मेरी ये लड़ाई चलती रही और फिर सब मान गए और हमारी शादी हुई। मुझे सत्यव्रत से शादी करने के लिए काफी फाइट करनी पड़ी थी।

विनेश थी गोल्ड की दावेदार

साक्षी मलिक ने इस बातचीत के दौरान रेसलिंग में वेट कम करने को लेकर भी अपनी बात सामने रखी। उन्होंने कहा कि रेसलिंग में कई ऐसे मौके मेरे सामने भी आए जब हमें वेट कम करना होता है। इसको लेकर हम अपने बाल तक कटवा लेते हैं और ऐसी चीज जिससे वजन कम हो सकता है वो सब कुछ करते हैं। विनेश के साथ जो कुछ हुआ वो नहीं होना चाहिए था। पेरिस ओलंपिक में उन्होंने अपना वजन कम करने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। वो गोल्ड की दावेदार थी, लेकिन इतने करीब आकर वो चूक गए जो काफी दुखद था। हमने मान लिया था कि वो गोल्ड जीतेगी क्योंकि फाइनल मुकाबला उसका जिसके साथ होना था उसे वो कुछ दिन पहले ही हरा चुकी थी। वैसे नियम के हिसाब से सबकुछ ठीक हुआ था।