भारत की ओलंपिक कांस्य पदकधारी साक्षी मलिक और दो बार की ओलंपिक रजत पदकधारी अजरबेजान की मारिया स्टाडनिक को तब कड़ी चुनौती से निपटना होगा जब दिल्ली सुल्तांस की टीम शुक्रवार (6 जनवरी) को यहां प्रो कुश्ती लीग के दूसरे चरण के अपने पहले मुकाबले में जयपुर निन्जास से भिड़ेगी। हालांकि दिल्ली की टीम कागज पर मजबूत दिख रही है और निन्जास की टीम अपने पहले मुकाबले में एनसीआर पंजाब रायल्स को शिकस्त देकर अपनी काबिलियत साबित कर चुकी है और उनके अंदर दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है।
जयपुर की टीम के लिये उत्कर्ष काले पंजाब के खिलाफ शानदार रहे थे जिन्होंने ओलंपिक और विश्व चैम्पियन व्लादिमीर खिनचेगाशविली को 57 किग्रा पुरुष वर्ग में चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन किया था जिससे साफ दिखता है कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। टीम प्रबंधन उनसे मंगोलिया के विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी अर्डेनेबात बेखबायार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
एक अन्य दिलचस्प मुकाबला ओलंपिक पदकधारी मारिया स्टाडनिक और 2016 राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन रितु फोगाट के बीच होगा जिसमें भारतीय पहलवान का मानना है कि वह दिल्ली की ट्रंप कार्ड मारिया को हरा सकती है। सभी की निगाहें भारत की पहली महिला ओलंपिक पदकधारी पहलवान साक्षी मलिक पर भी लगी होंगी जिसमें वह एक अन्य भारतीय पूजा ढांडा से भिड़ेंगी। दिलचस्प बात है कि साक्षी के मंगेतर सत्यव्रत कादियान भी उन्हीं की टीम में हें और वह 97 किग्रा वजन वर्ग में जार्जिया के एलिजबार ओडिकाद्जे से भिड़ेंगे।