बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू के रियो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने के बाद एक टि्वटर यूजर ने स्‍टार प्‍लेयर साइना नेहवाल का तंज कसने का प्रयास किया। लेकिन साइना के जवाब ने उसे निरुत्‍तर कर दिया और यूजर को माफी मांगनी पड़ी। साइना ने केवल तीन लाइन के जवाब के जरिए मजाक उड़ाने वाले व्‍यक्ति को घुटनों पर ला दिया। यूजर ने अपने ट्वीट के जरिए रियो ओलंपिक से साइना की जल्‍द विदाई पर निशाना साधा था। साथ ही पीवी सिंधू की तारीफ की थी। अंशुल सागर नाम के व्‍यक्ति ने लिखा, ”डियर साइना, अपना बैग पैक कर लो। हमें ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो श्रेष्‍ठ खिलाडि़यों को हराना जानता है।”

इसके जवाब में साइना ने लिखा, ”निश्चित रूप से। सिंधू अच्‍छा खेल रही है और भारत अच्‍छा कर रहा है।” इस जवाब ने अंशुल को निरुत्‍तर कर दिया और उन्‍हें शब्‍दों के लिए माफी मांगनी पड़ी। उन्‍होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, ”सानिया आपको दुखी करने के लिए सॉरी। मेरा यह मतलब नहीं था। मैं अभी भी आपको पसंद करता हूं। अभी बड़ा फैन हूं।” साइना नेहवाल ने इसका भी जवाब दिया और लिखा, ”कोई बात नहीं मेरे दोस्‍त। आपको शुभकामनाएं।”

साइना रियो ओलंपिक्‍स में दूसरे दौर के मैच में 61वीं रैंक की उक्रेन की मारिया उलिटीना से 21-18,21-19 से हार कर बाहर हो गई थी। इस मैच के दौरान साइना की पुरानी चोट उभर आई थी जिसके चलते उन्‍हें अप्रत्‍याशित रूप से बहुत जल्‍दी रुखसत होना पड़ा। मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उनकी आंखों में आंसू भी आ गए थे। भारत लौटने के बाद हैदराबाद में उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर उनके घुटने की चोट का इलाज किया जाएगा।