भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे से पहले कैरेबियाई ऑलराउंडर डीजे ब्रावो ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट डालकर लोगों को अचंभे में डाल दिया। डीजे ब्रावो ने 10 फरवरी 2022 की रात 12 बजे के बाद इंस्टाग्राम पर कीरोन पोलार्ड की एक तस्वीर शेयर की।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘यह वास्तव में एक दुखद दिन है। मेरे सबसे अच्छे दोस्त कीरोन पोलार्ड गायब हैं। दोस्तों अगर आपके पास कोई जानकारी है तो कृपया मुझे इनबॉक्स करें या पुलिस को रिपोर्ट करें।’ उन्होंने अपने कैप्शन में दुखी चेहरे वाली इमोजी भी पोस्ट की।
पहले तो एकबारगी लोग कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन ध्यान से देखने पर राज खुला। दरअसल, डीजे ब्रावो ने कीरोन पोलार्ड की तस्वीर पर लिख हुआ था, ‘कीरोन पोलार्ड, आयु- 34 साल, ऊंचाई- 1.85 मीटर, आखिरी बार देखे गए- चहल की जेब में, मिलने पर कृपया वेस्टइंडीज में संपर्क करें।’
यह पढ़ते ही लोगों को समझते देर नहीं लगी कि डीजे ब्रावो ने कीरोन पोलार्ड के साथ मजाक किया है। इसके बाद कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। खास यह है ब्रावो के सबसे अच्छे मित्र जो ‘गायब’ हैं, यानी पोलार्ड ने भी कमेंट किया।
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी, फिडेल एडवर्ड्स, अपनी अगुआई में वेस्टइंडीज को दो बार चैंपियन बनाने वाले डैरेन सैमी समेत कई सेलेब्रिटीज ने भी कमेंट्स किए।
सैमी ने लिखा, ‘डीजे ब्रावो आप उस बॉस के लिए बहुत गलत हैं।’ वहीं अन्य बहुत से लोगों ने भी बहुत मजेदार कमेंट्स किए। किसी ने ब्रावो से पूछा कि यह पोस्ट शेयर करते हुए आपने कितने पैग लगा रखे थे। वहीं, किसी ने लिखा कि भारत में कोई गायब नहीं हो सकता। इसके अलावा और भी बहुत से लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं।
बता दें भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में कीरोन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज की कमान संभाली थी। उस मैच में उन्हें भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बोल्ड किया था। दूसरे वनडे में वह फिटनेस के चलते हिस्सा नहीं ले पाए। वहतीसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे। तीन मैच की वनडे सीरीज भारत पहले ही अपने नाम कर चुका है। ऐसे में वेस्टइंडीज की कोशिश तीसरा वनडे जीतकर अपनी साख बचाने की होगी।