कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली केपटाउन एमआई को रविवार को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। डेविड मिलर की पार्ल रॉयल्स ने ने उन्हें 59 रन से मात दी। एमआई की यह लीग में तीसरी हार है। बोलैंड पार्क में खेले गए इस मुकाबले में पार्ल रॉयल्स के बल्लेबाज छाए रहे वहीं केपटाउन की बल्लेबाजी फ्लॉप रही।

पार्ल रॉयल्स ने बनाए 162 रन

पार्ल रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसने 20 ओवर में 162 रन बनाए। जेसन रॉय और जॉस बटलर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। इसके बाद कप्तान डेविड मिलर ने 20 गेंदे खेली और रिटायर हर्ट होकर लौट गए। एमआई की ओर से एन तुसारा ने दो और थॉमस केबर ने एक विकेट लिया।

केपटाउन की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

  • केपटाउन की बल्लेबाजी शुरू से ही बिखरती हुई नजर आई जिसके नतीजतन वह 103 पर ही ऑलआउट हो गई। टीम ने एक रन के स्कोर पर ही दो विकेट खो दिए। इसके बाद तो जैसे तू चल मैं आया जैसा हिसाब हो गया। कोनोर एस्टरहयूजन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए वहीं लिविंगस्टन के बल्ले से 22 रन निकले। सैम करन जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 78 पर पांच विकेट था। यहां से वह केवल 25 ही रन जोड़ पाई और बाकी खिलाड़ी आउट हो गए।

आखिरी 25 रन पर खोए 6 विकेट

78 के कुल स्कोर पर सैम करन और कीरोन पोलार्ड आउट हुए। 79 पर जॉर्ज लिंडे और 90 के स्कोर पर लिएम लिविंगस्टन आउट हुए। 103 के स्कोर पहले थॉमस और फिर कागिसो रबाडा पवेलियन लौटे। पार्ल रॉयल्स की ओर से बीजॉर्न फुरटिन ने तीन, लुंगी एनगिडी, ओबेड मैकॉय और तबरेज शम्सी ने 2-2 विकेट लिए। इस जीत के साथ पार्ल रॉयल्स की टीम अंकतालिका के टॉप पर पहुंच गई। उन्होंने पांच में से चार मैच जीते हैं वहीं वह एक मुकाबला हारी है। वहीं एमआई केपटाउन पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चौथे स्थान पर है।