SA vs WI World Championship of Legends 2024: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के 9वें मुकाबले में वेस्टइंडीज चैंपियंस के कप्तान क्रिस गेल का बल्ला साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ जमकर चला और उन्होंने तेज गति से रन बनाते हुए अर्धशतक लगाया। इस मैच में पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 174 रन बनाए।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज के कप्तान ने गजब की पारी खेली और अर्धशतक लगाया, लेकिन वो अपने शतक से चूक गए। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 175 रन का टारगेट मिला और इस टीम ने 19.1 ओर में 4 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया। ये इस लीग में वेस्टइंडीज चैंपियंस की पहली जीत रही और क्रिस गेल को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

क्रिस गेल ने लगाया टी20 करियर का 89वां अर्धशतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिस गेल ड्वेन स्मिथ के साथ ओपनिंग करने आए और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 65 रन की साझेदारी हुई, लेकिन स्मिथ 22 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद क्रिस गेल ने अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी की और उन्होंने 40 गेंदों पर 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से 70 रन की पारी खेल डाली। 44 साल के गेल का टी20 क्रिकेट में ये 89वां अर्धशतक था।

गेल ने इस मैच मे दूसरे विकेट के लिए अपनी टीम के लिए वॉल्टन के साथ मिलकर 59 रन की साझेदारी की। गेल ने पहले और दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। गेल की तरह से वॉल्टन ने भी अपनी टीम के लिए नाबाद अर्धशतक लगाया और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। वॉल्टन ने 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 29 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए।

इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद साउथ अफ्रीक ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 174 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए एश्ले प्रिंस ने 35 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा नाबाद 46 रन की पारी खेली। डेन विलास ने भी 17 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। कप्तान जैक कैलिस ने इस मैच में 28 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन मोहम्मद ने 2 विकेट लिए।