SA vs SL, South Africa vs Sri Lanka 4th ODI Today Cricket Match, Playing 11 LIVE Updates: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर सीरीज अपने नाम करने के बाद श्रीलंकाई टीम वनडे सीरीज में अपनी बेहतरीन फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाई है। श्रीलंका सीरीज के शुरुआती 3 मुकाबले गंवा कर सीरीज हार चुकी है। ऐसे में चौथे मैच में श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों की कोशिश सम्मान बचाने की होगी। वहीं, साउथ अफ्रीका की नजर पहले 3 मैचों की तरह इस मैच को भी अपने नाम करने की होगी। साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर, क्विंटन डि कॉक और कप्तान फॉफ डू प्लेसिस लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडन मार्करम, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, डेल स्टेन, लुंगी नगिडी, तबरेज शम्सी, एनरिच नॉर्टजे
श्रीलंका: निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, एंजेलो परेरा, ओशादा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, अकिला धनंजय, लसिथ मलिंगा (कप्तान), कसुन राजिथा।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): उपुल थरंगा, अविष्का फर्नांडो, ओषाडा फर्नांडो, प्रियमल परेरा, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, कामिंदु मेंडिस, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा (कप्तान), इसुरु उदाना, कसुन राजिथा
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडन मार्करम, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, जेपी ड्यूमिनी, एंडिले फेहलुकवे, डेल स्टेन, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी नगिडी, तबरेज शम्सी
साउथ अफ्रीका खेमे से खबर आई है कि इस मैच में हाशिम अमला नहीं खेलेंगे। परिवारिक कारणों से अमला आज के मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
इस सीरीज में लसिथ मलिंगा की कप्तानी की काफी आलोचना हो रही है। सीरीज के बाद उनसे कप्तानी छीनी जा सकती है।
अगर सीरीज के आखिरी 2 मैचों भी श्रीलंका का यही प्रदर्शन जारी रहा तो हो सकता है कि श्रीलंकाई टीम एक नए कप्तान के साथ वर्ल्ड कप में उतरे।
श्रीलंका के हाथ से ये वनडे सीरीज निकल चुकी है। ऐसे में अब टीम के पास साख बचाने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा है। श्रीलंका ने आखिरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज साल 2016 में आयरलैंड के खिलाफ जीता था।
साउथ अफ्रीका कागिसो रबाडा और इमरान ताहिर को आराम दे सकती है। इनकी जगह डेल स्टेन और जेपी डुमिनी को मौका दिया जा सकता है।
5 मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के बाद साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस मैच में कुछ नए प्रयोग कर सकती है।
श्रीलंका को पिछले 5 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में श्रीलंकाई टीम इस मैच जरिए हार के क्रम को तोड़ना चाहेगी।
साउथ अफ्रीका इस सीरीज को मिलाकर पिछली 5 वनडे सीरीज अपने नाम कर चुका है। इस दौरान अफ्रीकी टीम ने जिम्बाब्वे, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज अपने नाम की। वहीं, श्रीलंका की मेजबान के खिलाफ ये दूसरी हार है।
कुसल परेरा हैमस्ट्रिंग की वजह से सीरीज से बाहर हो गए है। ऐसे में श्रीलंका अनुभवी उपल थरंगा को प्लेइँग इलेवन में मौका दे सकती है।
इस मैच में एडन मार्करम के क्विंटन डिकॉक के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरने की उम्मीद है। वहीं, जेपी डुमिनी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
5 मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान साउथ अफ्रीका 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है और अब उसका इरादा चौथे वनडे में भी इस जीत की लय को बरकरार रखना है।