दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल डरबन के किंग्समेड स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे से खेला जाना है। टॉस रात 9 बजे होगा। सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने एक रन से जीता था। ऐसे में उसकी कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट और वनडे सीरीज में इंग्लैंड के हाथों पराजय झेलनी पड़ी है।
दूसरे टी20 का लाइव प्रसारण सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी चैनल पर होगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर उपलब्ध रहेगी। शुक्रवार को डरबन में धूप खिली रहेगी। मौसम विभाग की मानें तो डरबन में 25 से 29 डिग्री के बीच तापमान रहने की संभावना है। जहां तक पिच की बात है तो यह बैट और बॉल दोनों को मदद करेगी। गेंदबाजों को यहां अच्छी बाउंस मिलेगी। ऐसे में तेज गेंदबाजों को इसका ज्यादा लाभ मिलेगा।
यह वही मैदान है जिस पर युवराज सिंह ने 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। ऐसे में बल्लेबाज भी यहां अपना जलवा दिखा सकते हैं। इस मैदान पर अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। इसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 6 बार सफलता हासिल की है। वहीं, 6 बार पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। दो मुकाबले टाई/बेनतीजा रहे हैं। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 148 रन है। इस मैच में इन खिलाड़ियों के साथ दोनों टीमें मैदान पर उतर सकती हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डीकॉक (कप्तान और विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, जेजे स्मट्स, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, लुंगी एनगिडी, ब्यूरन हेंड्रिक्स।
इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, जो डेनली/डेविड मलान, मोइन अली, बेन स्टोक्स, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड।
