चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 11वें मैच में शनिवार (1 मार्च) को इंग्लैंड को 179 पर आउट करके साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। अफगानिस्तान की टीम रेस से बाहर हो गई। बेहतरीन फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा। नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा की जगह कप्तानी कर रहे एडेन मार्कराम चोटिल हो गए। उन्हें हैमस्ट्रिंग में दिक्कत हुई है। इस वजह से बीच मैच के दौरान उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

हेनरिक क्लासेन ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली

इंग्लैंड की पारी में 31 के वें ओवर के दौरान एडेन मार्कराम के चोटिल होने की जानकारी सामने आई। इस दौरान बताया गया कि उन्हें हैमस्ट्रिंग में दिक्कत हुई है। वह इंग्लैंड की पारी के दौरान फील्डिंग नहीं करेंगे। जरूरत पड़ने पर ही बल्लेबाजी करेंगे। मार्कराम के मैदान से बाहर जाने के बाद हेनरिक क्लासेन ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। मार्कराम की चोट कितनी गंभीर है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन हैमस्ट्रिंग की समस्या से उबरने में ज्यादा वक्त लगता है। 1 से 2 दिन में उबरना मुश्किल है। खासकर तब जब यात्रा करनी है।

Match Ended

ICC Champions Trophy, 2025

South Africa 
181/3 (29.1)

vs

England  
179 (38.2)

Match Ended ( Day – Match 11 )
South Africa beat England by 7 wickets

इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी

टेम्बा बावुमा और टोनी डी जोरजी बीमार होने के कारण यह मैच नहीं खेले। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से हारकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन किया। जोस बटलर की अगुआई वाली टीम 38.2 ओवर में 179 रन पर आउट हो गई। बटलर का इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर आखिरी मैच है।

अफगानिस्तान कैसे हो गया सेमीफाइनल की रेस से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका ने शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। प्रोटियाज ने संघर्षरत इंग्लैंड को 179 रनों पर आउट कर दिया। यह टूर्नामेंट का सबसे कम स्कोर था। सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके इंग्लैंड को रनरेट के आधार पर अफगानिस्तान को सेमीफाइनल क्वालिफाई करने का मौका देने के लिए कम से कम 207 रनों से जीत की जरूरत थी। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें