वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 212 रन पर धराशाई हो गई। वह तो भला हो इस टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर का जिन्होंने कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए 101 रन बनाए और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। डेविड मिलर वनडे वर्ल्ड कप नॉकआउट में शतक लगाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बने और इतिहास रच दिया।

मिलर के अलावा हेनरिक क्लासेन ने अपनी टीम के लिए 47 रन की पारी खेली जबकि इन दोनों के अलावा अन्य सभी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। कंगारू गेंदबाजों के सामने यह टीम पूरी तरह से सरेंडर नजर आई वैसे इतने कम स्कोर बनाने के बावजूद यह टीम 49.4 ओवर तक खेलती रही जो कमाल की बात रही।

डेविड मिलर ने तोड़ा 44 साल पुराना रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेविड मिलर ने जो पारी खेली उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। वह बल्लेबाजी करने के लिए तब आए थे जब प्रोटियाज के 24 रन पर 4 विकेट गिर गए थे और उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की आक्रमण का बखूबी सामना किया और 116 गेंदों पर 5 छक्के और 8 चौकों की मदद से 101 रन की पारी खेली। इस वर्ल्ड कप में यह मिलर का पहला शतक रहा और वह भी काफी खराब स्थिति में उन्होंने टीम के लिए यह अहम पारी खेली। इस पारी के दम पर मिलर ने 44 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा।

वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में नंबर 6 या फिर उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब डेविड मिलर पहले नंबर पर आ गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज कोलिस किंग के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन की पारी खेली थी। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा हैं जिन्होंने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 77 रन बनाए थे।

विश्व कप नॉकआउट में नंबर 6 या उससे नीचे के बल्लेबाज द्वारा उच्चतम स्कोर

101 रन – डेविड मिलर बनाम ऑस्ट्रेलिया (2023)
86 कन – कोलिस किंग बनाम इंग्लैंड (1979)
77 कन – रविंद्र जडेजा बनाम न्यूजीलैंड (2019)