डेविड मिलर के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 ज्यादा अच्छा नहीं बीता था और अपनी टीम के लिए खेले 9 लीग मुकाबलों में उन्होंने निराश किया था। इन 9 लीग मैचों में उन्होंने सिर्फ एक बार अर्धशतक लगाया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में 53 रन की पारी खेली थी, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में वह अपनी टीम के लिए बड़े संकटमोचक साबित हुए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर टीम को बखूबी संभालने का काम किया।
इस मैच में प्रोटियाज कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और एक वक्त पर इस टीम ने 24 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। फिर पांचवें विकेट के लिए डेविड मिलर ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर 95 रन की साझेदारी की, लेकिन 119 रन के स्कोर पर क्लासेन 47 रन बनाकर आउट हो गए और यह साउथ अफ्रीका का पांचवां विकेट था। इसके ठीक बाद यानी 119 रन के स्कोर पर ही इस टीम का छठा विकेट गिर गया और यानसेन डक पर आउट हो गए, लेकिन मिलर डटे रहे और उन्होंने कंगारू गेंदबाजों का बखूबी सामना किया।
डेविड मिलर ने लगाया इस वर्ल्ड कप में पहला शतक
डेविड मिलकर ने इस मैच में कंगारू टीम के खिलाफ धैर्यभरी बल्लेबाजी की और अपने शतक 115 गेंदों पर पूरा किया। यह इस वर्ल्ड कप में उनका पहला शतक था जबकि ओवरऑल वनडे वर्ल्ड कप में यह उनका दूसरा शतक था। वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने अपना पहला शतक साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाया था और नाबाद 138 रन की पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने 116 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 8 चौकों की मदद से 101 रन बनाए।
मिलर 8 साल के बाद उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में अपना दूसरा शतक लगाने में सफलता हासिल की जबकि वनडे क्रिकेट करियर का यह उनका छठा शतक रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ यह मिलर के वनडे करियर का तीसरा शतक रहा। मिलर आईसीसी नॉकआउट मैच में अब प्रोटियाज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और उन्होंने फॉफ डुप्लेसिस (82 रन) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।