साल 2026 के पहले दिन ही क्रिकेट के मैदान पर भयंकर रोमांच देखने को मिला। साउथ अफ्रीका टी20 लीग के मौजूदा सत्र में गुरुवार 1 जनवरी को सामना हुए जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच। इस मुकाबले में अंत तक रोमांच अपने चरम पर था। मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला और 3 गेंद में ही सुपर किंग्स की टीम ने सुपर ओवर में मैच जीत लिया।
225 मैच, 15447 रन, 15 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेगा दिग्गज खिलाड़ी
यह साल 2026 का पहला सुपर ओवर तो था ही, साथ ही साउथ अफ्रीका टी20 लीग के इतिहास का भी यह पहला सुपर ओवर था। इससे पहले इस लीग के पिछले तीनों सीजन में एक भी बार सुपर ओवर नहीं हुआ था। चौथे सीजन में पहली बार किसी मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला है। साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा इस मैच में सुपर किंग्स की जीत के हीरो रहे।
कैसे 3 गेंद में सुपर किंग्स ने जीता मैच?
इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 205 रन बनाए थे। शुभमन रंजन की 31 गेंद पर नाबाद 50 रन की पारी और अंत में डोनोवन फरेरा के 10 गेंद पर 33 रन से स्कोर 200 पार पहुंचा था। जवाब में डरबन सुपर जायंट्स ने भी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन बनाए और मैच पहुंच गया सुपर ओवर तक।
डोनोवोन फरेरा वैसे तो विकेटकीपर थे लेकिन उन्होंने मैच में गेंदबाजी भी की और 4 ओवर में मात्र 24 रन देकर एक विकेट भी लिया। सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी में 3 विकेट लेने वाले रिचर्ड ग्लीसन हीरो रहे और सुपर ओवर में भी उन्होंने एक विकेट लेकर डरबन को सिर्फ 5 रन के स्कोर पर रोक दिया। उन्होंने जोस बटलर और इवान जोन्स को रन नहीं बनाने दिए।
IND vs PAK: साल 2026 में 3 बार भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीम? कब और कहां होंगे मुकाबले
जवाब में सुपर किंग्स के लिए सुपर ओवर में पारी की शुरुआत की राइली रूसो ने। सुपर जायंट्स के लिए नूर अहमद गेंदबाजी के लिए आए। पहली गेंद पर ही रूसो ने चौका लगा दिया और दूसरी गेंद डॉट खेलने के बाद तीसरी गेंद पर फिर से चौका लगाते हुए, तीन गेंद में ही मैच जीत लिया। डोनोवोन फरेरा को अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने गेंदबाजी, बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी जलवा बिखेरा।
