क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) करियर में 700 या उससे ज्यादा गोल करने वाले दुनिया के छठे फुटबॉलर हैं। वे मौजूदा फुटबॉलरों (एक्टिव फुटबॉलर) में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। यही नहीं वे खेल जगत की सबसे अमीर हस्तियों में भी एक हैं। हालांकि, वे जितने प्रसिद्ध फुटबॉलर हैं, उतना ही उनका विवादों से भी नाता रहा है। ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है। रूस की जानी मानी मॉडल विक्टोरिया ओडिंटकोवा (Viktoria Odintcova) का आरोप है कि पुर्तगाल के इस स्टार फुटबॉलर ने उन्हें इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज भेजकर नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की थी।
26 साल की विक्टोरिया न सिर्फ प्रसिद्ध मॉडल हैं, बल्कि इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 50 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। इनमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार और फॉर्मूला वन चैंपियन लेविस हैमिल्टन के नाम भी शामिल हैं। रूसी टेलिविजन शो मकरीना (Makarena) में विक्टोरिया से पूछा गया था कि क्या युवेंटस के इस सुपरस्टार फुटबॉलर ने उनकी किसी पोस्ट को लाइक किया है?
इस पर विक्टोरिया ने कहा, ‘किया है… उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज भी भेजा था। यह बहुत पहले की बात है। उन्होंने लिखा था, ‘हाय, आप कैसे हैं?’ हालांकि, मैंने कोई उत्तर नहीं दिया था और उनके मैसेज को डिलीट कर दिया था।’ विक्टोरिया ने निष्ठुरता से कहा, ‘निश्चित तौर पर, मैं उन्हें कोई मौका नहीं देना चाहती थी। अरे! मैं जानती हूं कि वे कुछ और लड़कियों को भी मैसेज भेज चुके हैं, इसलिए मैं तुरंत समझ गई… ड्यूड, गुडबॉय, डिलीट।’
मॉडल का दावा, स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो से था ‘सीक्रेट रिलेशन’, कहा- सेक्स के लिए करते थे मेरा इस्तेमाल
विक्टोरिया ने बताया, ‘मेरी फोनबुक में लेविस हैमिल्टन सबसे ज्यादा फेमस पर्सन हैं। पिछली बार उन्होंने 15 नवंबर को मुझे मैसेज किया था। उन्होंने मुझे जन्मदिन की बधाई दी थी। हम दोस्त हैं। हम तीन साल से दोस्त हैं। हम एक दूसरे को मैसेज भेजते हैं। कभी-कभी फोन पर बात भी करते हैं। वह फ्रेंड जोन में हैं। मैं नेमार के भी संपर्क में हूं, क्योंकि वे लेविस के दोस्त हैं। लेविस के जरिए ही मेरी उनसे जान-पहचान हुई। हम एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर मैसेज करते हैं।’
View this post on Instagram
बता दें कि रोनाल्डो पर पूर्व में भी दो महिला दुष्कर्म करने का आरोप लगा चुकी हैं। दो साल पहले रियलटी टीवी स्टार और मॉडल नताशा रोड्रिगेज ने भी रोनाल्डो पर आरोप लगाया था कि वे उन्हें पिछले 2 साल से सीक्रेटली मैसेज कर रहे थे। नताशा का दावा था कि अपनी पार्टनर जार्जिना रोड्रिगेज से मिलने के कुछ महीनों बाद भी रोनाल्डो ने उनके (नताशा) साथ रात बिताई थी। साथ ही इस बात को सीक्रेट रखने को भी कहा था। रोनाल्डो ने नताशा को मैसेज करके कहा था, ‘टॉप सीक्रेट प्लीज।’
रोनाल्डो वर्तमान में जार्जिना रोड्रिगेज के साथ पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में हैं। दोनों की एलाना नाम की एक बेटी भी है। हालांकि, रोनाल्डो ने अब तक जार्जिना रोड्रिगेज से शादी नहीं की है।