डब्ल्यू डब्ल्यू ई की शानदार रेसलिंग मैचों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन के लिए कई युवा और छोटे बच्चे काफी उत्साहित नजर आते हैं। अपने फेवरेट रेसलर को रिंग में लाखों लोगों के बीच लड़ते और जीतते देखना एक अलग ही अहसास कराता है। 26 दिसंबर 2016 की मंडे नाइट रॉ में एक शानदार मैच हुआ, जिसमें दो पहलवानों ने एक दूसरे को बराबरी की टक्कर दी। कई एेसे मौके आए जब दोनों एक दूसरे पर भारी पड़ते नजर आए, लेकिन मैच उसी पहलवान ने जीता, जिसकी सब उम्मीद कर रहे थे।

यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप के लिए लड़ा गया यह मैच डब्ल्यूडब्ल्यूई के सुपरस्टार पहलवान रोमन रेन्स और केविन ओवेन्स के बीच हुआ। रोमन रेन्स फिलहाल डब्ल्यूडब्ल्यूई में यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियन हैं और उन्हें इस मैच के लिए केविन ओवेन्स ने ललकारा था। मैच शुरू होते ही दोनों पहलवान एक दूसरे से भिड़ गए। शुरुआत में कभी रेन्स ओवेन्स पर तो कभी ओवेन्स रेन्स पर भारी पड़ते नजर आ रहे थे। लेकिन इस मैच में रेन्स ने अपनी शानदार पहलवानी और सूझबूझ का प्रदर्शन किया। एक वक्त तो एेसा भी आया जब रेन्स ने ओवेन्स को इतनी बुरी तरह गिरा दिया कि वह रिंग से बाहर ही निकल गए। इसके बाद रेन्स खुद रिंग से बाहर गए और ओवेन्स को पंच मारकर वापस रिंग में लेकर आए।

रोमन रेन्स के लिए यह मैच जीतना इतना भी आसान नहीं रहा। मैच के चौथे मिनट में ओवेन्स के अलावा उन्हें एक और रेसलर से पार पाना पड़ा। यह थे क्रिस जेरिको, जो लगातार ओवेन्स को जिताने के लिए रेन्स पर हमला करने और ध्यान बंटाने की कोशिश कर रहे थे। जेरिको से उलझने के चक्कर में कई बार रेन्स पर पीछे से ओवेन्स हमला कर देते थे। कई बार एेसा हुआ, लेकिन टैप आउट के वक्त रेन्स ने हार नहीं मानी। रेन्स ने भी कई बार ओवेन्स पर अपना फिनिशिंग मूव सुपरमैन पंच मारने की कोशिश की, लेकिन टाइटल जीतने के जूनून ने ओवेन्स को हार नहीं मानने दी। ओवेन्स ने भी एेसा ही किया, डीडीटी मारकर वह भी रेन्स को ढेर करना चाहते थे, लेकिन एेसा हो नहीं पाया।

मैच के बीच में रेन्स पर हमला करने की जेरिको की साजिश उस वक्त नाकाम हो गई जब रेन्स के साथी रेसलर सेथ रोलिंग्स  ने आकर जेरिको को खूब पीटा और उन्हें धराशायी कर दिया। इसके बाद रेन्स ने स्पीयर मारकर ओवेन्स को ढेर कर मैच जीत लिया और अपना यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप का टाइटल भी बरकरार रखा। इसके बाद उन्होंने रिंग से बाहर जाकर जेरिको को भी एक स्पीयर मारा।

इस मैच को आप यहां भी देख सकते हैं ः

https://www.youtube.com/watch?v=pNFpVXcK_7o&t=854s