INDIA vs BANGLADESH: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि खिलाड़ियों की फिटनेस (Players Fitness) एक चिंता का कारण बन रही है। रोहित ने कहा कि हम देश के लिए खिलाड़ियों को आधा फिट नहीं रख सकते। वहीं इस मैच को जीतकर बांग्लादेश (Bangladesh) ने सीरीज पर कब्जा जमाया। उन्होंने कहा कि कप्तान के तौर पर सीरीज जीतना सपना सच होने जैसा है।
रोहित शर्मा ने चोट के बारे में दिया अपडेट (Rohit Sharma gave an update about the injury)
रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच में कहा कि अंगूठे की चोट बहुत बड़ी नहीं है। कुछ डिस्लोकेट है और टांके लगे है। शुक्र है कि फ्रैक्चर नहीं था और इसलिए मैं बल्लेबाजी करने आ सका। उन्होंने टीम के अन्य चोटिल खिलाड़ियों पर बात करते हुए कहा कि कुछ चोट संबंधी चिंताएं है, हमें इसकी तह तक जाने की जरूरत है और उन पर नजर रखने की जरूरत है। रोहित ने कहा कि जब वह भारत के लिए खेलने आते हैं, तो उन्हें 100 प्रतिशत से अधिक जरूरत होती है। हमें उनके वर्कलोड पर नजर रखने की जरूरत है, क्योंकि हम देश के लिए खेलने के लिए खिलाड़ियों को आधा फिट नहीं रख सकते हैं।
सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास (Litton Das) ने कहा, “बहुत खुशी हो रही है। कप्तान के तौर पर सीरीज़ जीतना सपना सच होने जैसा है। मैंने तय किया कि मीरपुर में 240 काफी होंगे। हमने छह विकेट गंवाए लेकिन मिराज और रियाद भाई ने जिस तरह से खेला वह ज़बरदस्त था। दूसरे हाफ में विकेट अच्छा खेली और मैंने बस गेंदबाजी में बदलाव किया।”
रोहित शर्मा ने 500 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया (Rohit Sharma made a record of hitting 500 sixes)
रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 28 गेंदों में 51 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 5 जबरदस्त छक्के और 3 शानदार चौके लगाए, पांचवा छक्का लगाते ही रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले रोहित दूसरे बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल इस लिस्ट में अब तक अकेले थे लेकिन अब इस लिस्ट में रोहित भी शामिल हो गए हैं।
