जाने-माने टेनिस स्टार रोजर फेडरर इन दिनों बॉलीवुड सुर्खियों में छाए हुए है। अब आप सोच में पड़ गए हंगे कि स्टिवजरलैंड का टेनिस स्टार बी-टाउन की फिल्मों खबरों में क्यों शुमार हुआ? तो चलिए हम आपको बताते हैं। दरअसल, हाल ही में फेडरर ने अपने सोशल अकाउंट पर बॉलीलुड फिल्म को लेकर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए 20 बार के ग्रैंड स्लेम विनर ने अपने प्रशंसकों से एक सलाह मांगी। उनके एक पर यूजर्स के री-ट्वीट की बाढ़ सी आ गई। लोगों ने तमा फिल्मों को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए। एक यूजर ने तो उन्हें अरबाज खान की फिल्म देखने का सुझाव किया। इस यूजर ने फेडरर के चेहरे को अरबाज खान से मिलता-जुलता बताया।
कुछ ने उन्हें धर्मेंद्र और अमितभा की शोले, जोधा अकबर, लगान, दंगल, DDLJ, 3 इडियट, दिलवाले देखने का सुझाव दिया। किसी ने हमशक्ल, द्रोणा, लव स्टोरी 2050 जैसी फ्लॉप फिल्में देखने की सलाह दी। सभी के पोस्ट पढ़कर फेडरर ने एक ट्विट पर सुझाव देने के लिए सभी को धन्यवाद कहा। लिहाजा अब फेडरर के पास काफी फिल्में देखने के ऑप्शन हैं।
फेडरर को हाल ही में US Open में क्वार्टर फाइनल में 78वीं रैंक के ग्रेगॉर दिमित्रोव से हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही उनका यूएस ओपन का सफर खत्म हो गया था। इसके बाद रोजर फेडरर और राफेल नडाल की टीम ने लगातार तीसरे साल लेवर कप अपने नाम किया। फिलहाल फेडरर ने टेनिस से ब्रेक लिया है और वह अपने खाली समय को एंजॉय कर रहे हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं। अगर आप उनके ट्विटर अकाउंट को खंगोलेंगे तो पाएंगे कि पिछले काफी दिनों से वह फिल्में देखकर अपना टाइम बिता रहे हैं। क्योंकि आए दिन ही फेडरर फिल्मों के वीडियोज शेयर करते हैं।