स्विस धुरंधर रोजर फेडरर ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को 7-6, 6-3 से हराकर सातवीं बार सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस खिताब जीत लिया।
फेडरर ने सेमीफाइनल में एंडी मर्रे को हराने के बाद खिताबी मुकाबले में जोकोविच को मात दी। विम्बलडन फाइनल में जोकोविच से हारने के बाद वह पहला टूर्नामेंट खेल रहे थे।
जीत के बाद फेडरर ने कहा,‘‘यह बेहतरीन जीत है। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी चूंकि मैने कुछ समय से खेला नहीं था।’’
इस जीत से वह मर्रे को पछाड़कर रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज हो जायेंगे। वहीं 31 अगस्त से शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन में उन्हें दूसरी वरीयता मिलेगी।
फेडरर का यह 87वां एटीपी खिताब और 24वीं मास्टर्स ट्रॉफी है।