विंबलडन के सेमीफाइनल में एंडी मरे को 7-5, 7-5, और 6-4 से हराकर रोजर फेडरर पिछले 41 साल में ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। खिताब के लिए 33 वर्षीय फेडरर का मुकाबला पिछले बार के विंबलडन विजेता नोवाक जोकोविच के साथ होना है। फेडरर रविवार को अपना दसवां विंबलडन फाइनल खेलेंगे। ग्रैंड स्लैम खिताबों की बात करें तो यह फेडरर का 26वां फाइनल मैच होगा।

सेमीफाइनल के दो घंटे सात मिनट तक चले शुक्रवार के खेल में फेडरर ने मरे को महज एक बार ब्रेक प्वाइंट तक पहुंचने दिया वह भी खेल की शुरुआत में। फेडरर ने कहा कि यह बहुत मुश्किल था, एंडी पूरे सीजन में अच्छा खेल रहा था और इस मैच से सभी को बहुत आशाएं थीं।

फेडरर से पहले 1974 में फाइनल में पहुंचने वाले 39 वर्षीय केन रोजवेल सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी थे। जीत के बाद फेडरर ने कहा कि मैं अविश्वसनीय रू प से खुश था। मैंने शायद इसलिए खुशी जाहिर नहीं की क्योंकि भीड़ चुप हो गई थी। संभवत: उन्हें लगा मैच चार सेट तक चलेगा, मुझे भी लगा था। उन्होंने कहा कि मेरी सर्विस सबसे महत्त्वपूर्ण रही। पूरे टूर्नामेंट में मैं बहुत अच्छी सर्विस कर रहा हूं।

मैच के बार मरे ने कहा कि उन्होंने अच्छी सर्विस की और वह अपने खेल से खुश हैं। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल में गत चैंपियन नोवाक जोकोविच ने सीधे सेटों में रिचर्ड गास्केट को 7-6, 6-4, 6-4 से हराकर चौथी बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने लचर शुरुआत से उबरते हुए सेंटर कोर्ट पर 21वें सीड फ्रांस के गास्केट को दो घंटे और 20 मिनट में हराया। जोकोविच ने इस दौरान 12 ऐस और 46 विनर लगाए।

गत चैंपियन जोकोविच की नजरें अब तीसरे आल इंग्लैंड खिताब और कुल नौवें ग्रैंडस्लैम खिताब पर टिकी हैं। उन्हें रविवार को होने वाले फाइनल में सात बार के चैंपियन रोजर फेडरर और दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एंडी मरे के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ना होगा। जोकोविच ने पिछले साल फाइनल में फेडरर को हराया था लेकिन 2013 में मरे से हार गए थे।

सर्बिया के जोकोविच ने 17वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में जगह बनाने के बाद कहा कि मौके को देखते हुए यह काफी अच्छा प्रदर्शन था। सेमीफाइनल हमेशा कड़े होते हैं और चीजें पहले सेट में उसके पक्ष में जा सकती थी। यह टर्निंग प्वाइंट था। जोकोविच ने बाएं बंधे की चोट को अधिक तवज्जो नहीं दी जिसके कारण उन्हें दो बार उपचार कराना पड़ा। उन्होंने कहा कि वे फाइनल के लिए तैयार हैं।

जोकोविच ने पहली बार एक ही साल में विंबलडन, आस्ट्रेलिया और फ्रेंच ओपन फाइनल में जगह बनाई है। सर्बिया के इस खिलाड़ी ने 2011 में भी विंबलडन का खिताब जीता था। 2015 में अब तक उन्होंने 47 मुकाबले जीते हैं जबकि इस दौरान उन्हें सिर्फ तीन मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया ओपन चैंपियन जोकोविच अगर रविवार को जीत दर्ज करते हैं तो यह उनका साल का दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब होगा। जोकोविच का मैच देखने के लिए रायल बाक्स में थियेरी हेनरी, एलेक्स फर्ग्युसन और बयोन बर्ग जैसे सेलीब्रिटी मौजूद थे।

गास्केट ने क्वार्टर फाइनल में स्टेन वावरिंका को हराकर बढ़ा उलटफेर किया था लेकिन वे अपने करिअर में पहली बार किसी मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में विफल रहे। जोकोविच ने पहले सेट के पहले ही गेम में गास्केट की सर्विस तोड़कर अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद लय खो बैठे। सर्बिया के खिलाड़ी ने इसके बाद अपनी सर्विस गंवाई जिससे पहला सेट टाईब्रेकर में खिंचा जहां जोकोविच ने जीत दर्ज की।

जोकोविच ने दूसरे सेट की शुरुआत में भी गास्केट की सर्विस तोड़ी और फिर उन्हें दूसरा सेट जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। इससे पहले दो बार कोर्ट पर ही अपने बाएं कंधे का उपचार कराया। पहले सेट में गिरने के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी। जोकोविच ने इसके बाद तीसरे सेट के तीसरे गेम में भी गास्केट की सर्विस तोड़कर आसानी से सेट और मैच अपने नाम कर लिया।