Roger Federer-Rafael Nadal Rivalry: दक्षिण अफ्रीका में टेनिस फैंस ने अगले साल फरवरी में होने वाले एक प्रदर्शनी मैच की 48 हजार टिकटें महज 10 मिनट में ही खरीद लीं। चौंकिए नहीं, यह सच है। दरअसल, प्रदर्शनी मैच टेनिस के दो दिग्गजों के बीच जो होना है। जी हां, एक है ग्रास कोर्ट का बादशाह रोजर फेडरर और दूसरा क्ले कोर्ट का किंग राफेल नडाल है। यह मुकाबला केप टाउन के उस स्टेडियम में खेला जाएगा, जो 2010 फीफा वर्ल्ड कप के लिए बनाया गया था।

2010 में ब्रसेल्स में सेरेना विलियम्स और किम क्लिस्टर्स के बीच एक मैच हु्आ था। तब उस मैच को देखने स्टेडियम में 35681 दर्शक पहुंचे थे। जो टेनिस के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा दर्शकों के पहुंचने का रिकॉर्ड है। केप टाउन में अगले साल फेडरर और नडाल के प्रदर्शनी मैच का आयोजन करने वालों की प्रवक्ता ने बताया कि टिकटें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बिकी हैं। रोजर फेडरर फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी जेनी हैंडल ने कहा, ‘हम टिकटों की बिक्री पर फैंस की इस तरह की उत्साही प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं। हम आप लोगों के भारी समर्थन के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त करते हैं।’

हैंडल के मुताबिक, ‘टिकटों की ऑनलाइन बिक्री के लिए लाइनें बुधवार सुबह (4 सितंबर) 9 बजे खोली गईं थीं। ये रिकॉर्ड 10 मिनट से भी कम समय में सभी टिकटें बिक गईं।’ टिकटों की कीमत 150 रैंड से 1950 रैंड (750 से 9500 रुपए) तक रखी गई थी।’ हांडेल ने बताया कि जो टेनिस फैंस बुधवार को टिकट खरीदने से वंचित रह गए हैं, आयोजक उनके लिए स्टेडियम की क्षमता बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, बिक्री के लिए रखे जाने के बाद उन्हें बेचने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। सिर्फ 10 मिनट लगे। नडाल और फेडरर को स्टेडियम में लाइव खेलता देखने वाले लोगों पर आप यह आरोप नहीं लगा सकते कि उन्होंने सभी टिकटें हथिया ली हैं। हमें उम्मीद है कि यह प्रदर्शन मैच काफी सनसनीखेज होना वाला है। बता दें कि रोजर फेडरर और राफेल नडाल अब तक 40 बार कोर्ट पर आमने-सामने हुए हैं। इसमें फेडरर 16 और नडाल 24 बार जीत हासिल करने में सफल रहे हैं। इस साल दोनों अब तक तीन बार भिड़ चुके हैं। इसमें दो बार फेडरर (एक मैच जीता और एक में वाकओवर मिला) और एक बार नडाल ने जीत हासिल की।