रोजर फेडरर फ्रांस के खिलाफ डेविस कप फाइनल खेलने के लिये फिट हो गए हैं ।
स्विटजरलैंड खेमे में चिंता थी कि कमर की चोट के कारण वह नहीं खेल सकेंगे । लेकिन कल हुए ड्रा में उनका नाम था और वह दूसरे एकल मुकाबले में गाएल मोंफिल्स से खेलेंगे । फ्रांस के नंबर एक खिलाड़ी जो विलफ्राइड सोंगा का सामना स्टान वावरिंका से होगा ।
युगल मुकाबले में जूलियन बेनेतू और रिचर्ड गास्केत की टक्कर मार्को सी और माइकल लैमर से होगी । वहीं उलट एकल में टीसोंगा का सामना फेडरर से और मोंफिल्स का वावरिंका से होगा ।
फेडरर को लंदन में पिछले सप्ताह एटीपी विश्व टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल के दौरान चोट लगी थी । उन्होंने उस मैच में वावरिंका को हराया था लेकिन नोवाक जोकोविच के खिलाफ फाइनल नहीं खेल सके थे ।
