सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार रात को खेले गए मैच में खिलाड़ियों के बीच गहमाहमी देखी गई। इस मैच में हैदराबाद ने कोलकाता को 48 रनों से शिकस्त दी थी, लेकिन केकेआर के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा की एक हरकत पर युवराज सिंह भड़क गए। उथप्पा ने हैदराबाद के गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को जानबूझकर कंधा मार दिया था, जिससे युवराज नाराज हो गए। यह घटना उस वक्त हुई जब केकेआर लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी थी। मैच का तीसरा ओवर चल रहा था और टारगेट था 209 रनों का। कोलकाता के दो विकेट गिर चुके थे। सिद्धार्थ कौल के इस ओवर की आखिरी गेंद पर रॉबिन उथप्पा ने एक चौका लगाया और वापस आने के दौरान उन्होंने कौल को जानबूझकर कंधा मार दिया। पलटकर जब कौल ने उन्हें टोका तो उथप्पा उन्हें ही सही से चलने की नसीहत देने लगे।
युवराज से नहीं हुआ बर्दाश्त: जूनियर खिलाड़ी के प्रति एेसा रवैया देखकर युवराज सिंह बर्दाश्त नहीं कर पाए और नाराजगी जताते हुए उथप्पा से कुछ कहते नजर आए। कमेंटेटर्स के मुताबिक युवराज यह कहते नजर आए कि आप सीनियर खिलाड़ी हैं और इस नाते वह ठीक से बिहेव करें। लेकिन जब बारिश के कारण खेल रुका तो युवराज उथप्पा के गले में हाथ डालकर उनसे बात करने नजर आए। उस वक्त उथप्पा एकदम शांत थे और युवराज की बातें सुन रहे थे। बता दें कि इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में कोलकाता की पूरी टीम 161 रन ही बना सकी और 48 रनों से मैच हार गई। मैच में सिर्फ 43 गेंदों पर शानदार शतक जड़ने वाले डेविड वॉर्नर को प्लेयर अॉफ द मैच चुना गया था। इस मैच में शतक के साथ ही वॉर्नर टूर्नामेंट के इस सीजन में 400 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
यहां देखें वीडियो ः

