ब्रिटेन के पूर्व साइकिलिंग स्टार ने सार्वजनिक तौर पर खुलासा किया है कि उन्होंने अपना लिंग परिवर्तन कराया है। गुरुवार को (6 जुलाई, 2017) साइकिलिंग डॉट कॉम को दिए एक बयान में फिलिपा यॉर्क ने बताया कि 1984 के किंग ऑफ द माउंटेनस टूर प्रतियोगिता में रॉबर्ट मिलर के रूप में उन्होंने हिस्सा लिया था। बयान में फिलिपा ने बताया, ‘जितना हो सका उतना मैंने अपनी प्राइवेसी को छिपाया। लेकिन मेरा मानना है कि इस बदलाव के रुप में ही मेरी सार्वजनिक इमेज क्यों नहीं है? शुक्र है कि लैंगिक मुद्दे अब ऐसे अज्ञान और असहिष्णुता का विषय नहीं है। आज समाज के लोगों को ये स्वीकार्य है जबकि पूर्व में ऐसा नहीं था।’ बता दें कि 58 साल की फिलिपा यॉर्क विगिंस से लेकर मशहूर साइकिलिंग क्रिस फ्रॉम टूर का खिताब जीत चुकी हैं। वहीं ग्लासगो का दावा ने किया है कि फिलिपा ब्रिटेन में किसी भी साइकिलिंग रेस को सबसे तेजी से पूरा करने वाली फिनिशर रही हैं। वहीं फिलिपा के इस खुलासे के बाद साइकिलिंग रेस की कवरेज करने वाली आईटीवी4 ने बताया कि वह उनकी कवरेज में मुख्य रूप से शामिल होंगी। वहीं फिलिपा ने बताया कि आईटीवी4 के साथ इस नई चुनौती को स्वीकार करने में उन्हें बहुत खुशी हो रही है।
फिलिपा ने आगे कहा कि स्पोर्ट से शुरू से ही बहुत लगाव रहा है और उनका मकसद साइकिलिंग को और आगे ले जाना है। मुझे लगता है कि साइकिलिंग में और बेहतर तरीके से एक्टिव रोल निभाने का यही सही वक्त हैं। दा गर्जियन को दिए एक साक्षात्कार में फिलिपा ने कहा, ‘पांच साल की उम्र में ही मुझे पता चल गया कि था अन्य बच्चों की तुलना में थोड़ा अलग हूं। हालांकि मैं किस तरह से अलग ये जानने में काफी साल लग गए।’
A statement from Cyclingnews contributor Philippa York https://t.co/OBSj4FkNjC pic.twitter.com/oXXwwR5gEb
— Cyclingnews.com (@Cyclingnewsfeed) July 6, 2017

