WWE legend Rob Van Dam with wrestler Katie Forbes and model Jennifer Barlow: WWE की चैंंपियनशिप कई बार अपने नाम कर चुके रॉब वैन डैम तलाक के बाद भी दो-दो महिलाओं के संग हनीमून मना रहे हैं। चौंकिए नहीं इसका खुलासा खुद रॉब वैन डैम ने ही किया है। उन्होंने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें वे WWE रेसलर केटी फोर्ब्स और  मॉडल और एक्ट्रेस जेनिफर बार्लो के साथ नजर आ रहे हैं। वे दोनों को अपनी बाहों में भरे हुए हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जब 1992 में मैं WCW में था, तब एरिना के अंदर पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को ले जाने की इजाजत नहीं थी। अब, मैं दोनों को ले जा सकता हूं।’

बता दें कि रॉब वैन डैम का पिछले साल ही सोनिया डेलबेक से तलाक हुआ है। दोनों ने 6 सितंबर 1998 को शादी की थी। 17 साल तक साथ में रहने के बाद दिसंबर 2015 में दोनों ने अलग-अलग रहने का फैसला किया। पिछले साल तलाक पर मुहर लगने के बाद दोनों आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी नहीं रहे। हालांकि, रॉब वैन डैम को सोनिया के अलग होने का जरा भी दुख नहीं है, बल्कि वे पूर्व पत्नी को चिढ़ाने के लिए अब दो महिलाओं के साथ रह रहे हैं।

रॉब वैन डैम ने सोनिया का साथ छोड़ने के बाद यानी 3 साल पहले WWE की रेसलर केटी फोर्ब्स से शादी रचा ली थी। यह शादी काफी सुर्खियों में रही थी, क्योंकि रॉब और केटी की उम्र में 20 साल का अंतर है। रॉब इस समय 48 और केटी 28 साल की हैं। रॉब ने केटी से शादी शायद सोनिया को चिढ़ाने के लिए ही की, क्योंकि उनका मॉडल और एक्ट्रेस जेनिफर बार्लो के साथ भी अफेयर है। केटी और जेनिफर एक ही घर में रॉब के साथ रहती हैं। खास यह है कि केटी को उनके और जेनिफर के रिश्ते को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। डैम के मुताबिक, जहां केटी उनकी पत्नी हैं, वहीं जेनिफर उनकी गर्लफ्रेंड।

दरअसल, 17 साल की शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद रॉब को उनकी एक्स वाइफ सोनिया ने तलाक दे दिया था। इतना ही नहीं जिस घर में रॉब और सोनिया रहते थे, वह घर सोनिया के नाम था, जिसे उन्होंने करीब दो करोड़ रुपए में बेच दिया। इसके अलावा घर में पड़े हुए सारे महंगे समान को वह अपने साथ ले गईं। सोनिया द्वारा उठाया गया यह कदम रॉब को रास नहीं आई और उन्होंने अपनी एक्स वाइफ को चिढ़ाने के लिए अलग ही तरह की लाइफस्टाइल जीनी शुरू कर दी। उनका कहना है कि लोगों को मेरे तलाक की खबर सुनकर दुखी होने से पहले मेरी लाइफस्टाइल देख लेनी चाहिए।