श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के फाइनल में जगह बना ली है। अब 21 मार्च 2021 को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में उसका मुकाबला सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की अगुआई वाली इंडिया लीजेंड्स (India Legends) होगा।
श्रीलंका लीजेंड्स ने 19 मार्च 2021 की रात खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) को 8 विकेट से हराया। श्रीलंका लीजेंड्स के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका लीजेंड्स नुवान कुलाशेखरा की शानदार गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में 10 विकेट पर 125 रन ही बना पाई। कुलाशेखरा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स ने 17.2 ओवर में 2 विकेट पर 129 रन मैच अपने नाम कर लिया। उसकी ओर से चिंतका जयसिंघे (Chinthaka Jayasinghe) हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 8 चौके और एक छ्कके की मदद से 25 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए।
विकेटकीपर उपुल थरंगा भी 39 रन बनाकर नाबाद रहे। थरंगा ने 44 गेंद की अपनी पारी के दौरान 5 चौके लगाए। तिलकरत्ने दिलशान और सनत जयसूर्या 18-18 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की ओर से मखाया एंटिनी (Makhaya Ntini) और अलविरो पीटरसन (Alviro Petersen) ने एक-एक विकेट लिए।
WICKET
Kulasekara getting back to back wickets for the 2nd time tonightWatch LIVE only on @Colors_Cineplex, #RishteyCineplex and for free on @justvoot. #UnacademyRoadSafetyWorldSeries pic.twitter.com/iuJcTH0AS2
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) March 19, 2021
इससे पहले साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ओपनर एंड्रयू पुट्टिक (Andrew Puttick) बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें कुलाशेखरा ने महरूफ के हाथों कैच कराया। इसके बाद ओपनर मोर्ने वान विक (Morne van Wyk) ने पीटरसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 43 गेंद में 47 रन की साझेदारी की।
पीटरसन 27 गेंद मे 27 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। टीम के खाते में जब 96 रन जुड़े थे, तब मोर्ने वान विक भी 53 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 47 गेंद की अपनी पारी में 8 चौके लगाए। जानडेर डि ब्रूयन (Zander de Bruyn) भी 7 रन ही बना पाए।
ब्रूयन जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 101 रन था। उसके बाद अगले 24 रन में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के 5 विकेट गिर गए। इनमें से आखिरी ओवर में तीन विकेट गिरे। नुवान कुलाशेखरा ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर जस्टिन केम्प (Justin Kemp), चौथी गेंद पर मोंडे जोनडेकी (Monde Zondeki) को बोल्ड किया। आखिरी गेंद पर थांडी शाबालाला (Thandi Tshabalala) रन आउट हो गए।
38 साल के नुवान कुलाशेखरा ने 18वें ओवर में लगातार 2 गेंद में 2 विकेट भी लिए। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर रोजर टेलीमॉक्स (Roger Telemachus) को बोल्ड किया और चौथी गेंद पर मखाया एंटिनी (Makhaya Ntini) को एलबीडब्ल्यू कर दिया।