रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के 15वें मैच में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) ने बांग्लादेश लीजेंड्स (Bangladesh Legends) को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब 19 मार्च को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में उसका मुकाबला श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legend) से होगा। इंडिया लीजेंड्स (India Legends) की टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। वह 17 मार्च को सेमीफाइनल खेलेगा।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हालांकि, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के कप्तान जोंटी रोड्स का यह फैसला तब बहुत सही साबित नहीं हुआ, जब बांग्लादेश लीजेंड्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि, एंड्रयू पुट्टिक (Andrew Puttick) और विकेटकीपर मोर्ने वान विक (Morne van Wyk) की शानदार बल्लेबाजी के कारण उसने 19.2 ओवर में बिना विकेट खोए 161 रन बना मैच अपने नाम कर लिया।

India vs England 3rd T20 Live Cricket Score Online: जानिए मैच के लाइव अपडेट्स

LIVE क्रिकेट स्कोर, India vs England 3rd T20: देखिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

खास यह है कि अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान खाता भी नहीं खोल पाने वाले एंड्रयू पुट्टिक ने इस मैच में 31 गेंद में पचासा (161 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से) ठोक दिया। उन्होंने 9 चौके और एक छक्के की मदद से 54 गेंद में नाबाद 82 रन बनाए। 40 साल के एंड्रयू पुट्टिक मैन ऑफ द मैच चुने गए। एंड्रयू पुट्टिक भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी रन नहीं बना पाए हों, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट, लिस्ट ए क्रिकेट और टी20 मुकाबलों में उनका अच्छा रिकॉर्ड रहा है।

एंड्रयू पुट्टिक ने अपने करियर के दौरान 173 फर्स्ट क्लास मैच खेले। इसकी 300 पारियों में उन्होंने 40.27 के औसते से 10956 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 46 अर्धशतक लगाए। उनका हाएइस्ट स्कोर नाबाद 250 रन रहा है। पुट्टिक ने 172 लिस्ट ए मैच खेले। इसकी 168 पारियों में 36.21 के औसत से 5288 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 30 अर्धशतक लगाए। उनका उच्चतम स्कोर 143 रन रहा।

एंड्रयू पुट्टिक ने 83 टी20 मैच भी खेले हैं। इसमें उन्होंने 25.58 के औसत से 1791 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 में उनका हाइएस्ट स्कोर नाबाद 104 रन रहा है। मोर्ने वान विक ने 9 चौके की मदद से 62 गेंद में 69 रन बनाए। मोर्ने वान विक साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम के लिए 17 वनडे इंटरनेशनल और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।