रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 का दूसरा मैच आज यानी की 8 मार्च को ऑस्ट्रेलिया लिजेंड बनाम श्रीलंका लीजेंड के बीच खेला गया। इसमें श्रीलंका ने 7 रनों से जीत हासिल की है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 162 रन बनाने का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही लेकिन नेथन ने 96 रनों की कमाल पारी खेली।लेकिन इसके बावजूद भी श्रीलंका ने इस मैच को 7 रन से जीतकर इस सीरीज में विजयी का आगाज किया है।
श्नीलंका 162 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा था, जिसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन नेथन रियार्डन ने 96 रनों की पारी खेलकर मुकाबले में जान डाल दी। लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका ने 7 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया है।
ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में जीत के लिए अभी 36 गेंदों में 65 रनों की दरकार है। वहीं, श्रीलंका को 4 विकेट की दरकार है।
162 रनों के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही है और उसे तीन झटके लगे हैं। 2 ओवर में ही उसे 12 के स्कोर पर तीन झटके लगे हैं।
162 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ट्रेविस और मार्क अब मैदान में आ गए हैं। दोनों की कोशिश आतिशी शुरुआत पर होगी।
श्रीलंका ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया है। अब देखना होगा कि आखिर ऑस्ट्रेलिया इसे कैसे चेज करती हैं।
12 ओवर का खेल हो चुका है और श्रीलंका की टीम ने 4 विकेट खोकर 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया को कुछ विकेट और चटकाने होंगे।
6 ओवर का खेल हो चुका है और श्रीलंका का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है। दो विकेट भी श्रीलंका ने खो दिया है। रोमेश और कपुगेदरा की जोड़ी अब मैदान में है।
39 के स्कोर पर श्रीलंका को पहला झटका लगा है और अच्छी लय में दिख रहे दिलशान अपना विकेट गंवा बैठे हैं। जेवियर ने अपना विकेट गंवा दिया है।
श्रीलंका लीजेंड के सलामी बल्लेबाज दिलशान आतिशी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। 3 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर अब 24 पर पहुंच गया है।
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने और रोमेश की जोड़ी अब मैदान में आ गई है। वहीं पहला ओवर लेकर मैकी आए हैं। दोनों बल्लेबाजों को धमाकेदार शुरुआत करनी होगी।
तिलकरत्ने दिलशान , मारवन अट्टापट्टू, चमारा कपुगेदेरा, रोमेश कालुविथाराना (w), उपुल चंदाना, फारवेज महतोफ, सचिन सेनानायके, चामिंडा वास, रंगना हेराथ, मुथैया मुरलीधरन, अजितनार
माइकल क्लिंगर, ब्रैड हैडिन, ब्रैड हॉज, ट्रैविस बर्ट, नाथन रियरडन, मार्क कोसरोव, शेन ली, जेसन क्रेजा, क्लिंट मैकडे, जेवियर डोहर्टी, बेन लॉफलिन।
इस मुकाबले में टॉस श्रीलंका की टीम ने जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि आखिर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज किस तरह की गेंदबाजी करती है।